हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर गाए रिची की फिल्म अलादीन रिलीज़ हो चुकी है. विल स्मिथ ने इस फिल्म में जिन्नी का किरदार निभाया है. ये एक क्लासिकल फैटेंसी फिल्म है और फिल्म में पहली बार विल एक जिन्नी के रुप में नजर आने वाले हैं. विल स्मिथ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर अलादीन के लुक की खूब चर्चा है.
विल स्मिथ ने हाल ही में अपनी इस क्लासिकल फैंटेसी फिल्म के बारे में बात की. वैरायटी मैगजीन के साथ इंटरव्यू में विल स्मिथ ने इस किरदार की चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस किरदार का सबसे चुनौतीपूर्ण था कि इस यादगार किरदार को एक बार फिर से लोगों के जहन में जिंदा कर पाऊं. विल ने आगे बताया इस फिल्म का म्यूजिक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में ओल्ड स्कूल हिपहॉप का बीपीएम रेंज इस्तेमाल हुआ है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म के साथ ही साथ लोगों का इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद आएगा.
aajtak.in