नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाए बड़े इल्जाम, कहा- मैनरलेस इंसान

आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमानवीयता जाहिर करते हुए कहा कि जब आप प्रेग्नेंट हैं और तकलीफ में हैं तब आपका पति दूसरी लड़कियों से फोन पर बाहर बात कर रहा है. ये किसे अच्छा लगेगा.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने पति पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं. आलिया ने नवाजुद्दीन को मैनरलेस कहा है और साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि उनके घर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं होती है. आलिया ने कहा कि पैसे के लिए नवाजुद्दीन से तलाक मांगने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.

Advertisement

आलिया ने साफ कहा कि उनके पति कोई छोटे-मोटे इंसान नहीं हैं. वो अपनी एक-एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं. ऐसे में मैं एकाध करोड़ रुपये के लिए उनसे तलाक लूंगी तो मुझे लगता है कि ये तो समझदारी की बात नहीं होगी. आलिया ने कहा कि जब भी किसी लड़की के साथ लड़ाई की बात आती है तो लोग सबसे पहले उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं. वहां बात नहीं बनती तो पैसे को बीच में ले आते हैं.

आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमानवीयता जाहिर करते हुए कहा कि जब आप प्रेग्नेंट हैं और तकलीफ में हैं तब आपका पति दूसरी लड़कियों से फोन पर बाहर बात कर रहा है ये किसे अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. आलिया ने कहा कि नवाज के घर में महिलाओं को बाजे की तरह समझा जाता है. कोई भी आया और हाथ साफ करके चला गया.

Advertisement

किसी एक वजह से नहीं ले रही तलाक

आलिया ने बताया कि बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो उनके खुद के भाई ने शुरू में उन्हें बताईं. इसके बाद आलिया ने कहा कि तलाक लेने के पीछे कोई एक बड़ी वजह नहीं है. इसके पीछे तमाम सारी छोटी-छोटी वजहें हैं जो मिलकर दिक्कत बन चुकी हैं. आलिया ने कहा कि वह अपने बच्चों को एक ऐसे परिवार में नहीं रखना चाहती हैं जिसमें शैतानी दिमाग पनप रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement