बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने पति पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं. आलिया ने नवाजुद्दीन को मैनरलेस कहा है और साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि उनके घर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं होती है. आलिया ने कहा कि पैसे के लिए नवाजुद्दीन से तलाक मांगने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.
आलिया ने साफ कहा कि उनके पति कोई छोटे-मोटे इंसान नहीं हैं. वो अपनी एक-एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं. ऐसे में मैं एकाध करोड़ रुपये के लिए उनसे तलाक लूंगी तो मुझे लगता है कि ये तो समझदारी की बात नहीं होगी. आलिया ने कहा कि जब भी किसी लड़की के साथ लड़ाई की बात आती है तो लोग सबसे पहले उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं. वहां बात नहीं बनती तो पैसे को बीच में ले आते हैं.
आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमानवीयता जाहिर करते हुए कहा कि जब आप प्रेग्नेंट हैं और तकलीफ में हैं तब आपका पति दूसरी लड़कियों से फोन पर बाहर बात कर रहा है ये किसे अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. आलिया ने कहा कि नवाज के घर में महिलाओं को बाजे की तरह समझा जाता है. कोई भी आया और हाथ साफ करके चला गया.
किसी एक वजह से नहीं ले रही तलाक
आलिया ने बताया कि बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो उनके खुद के भाई ने शुरू में उन्हें बताईं. इसके बाद आलिया ने कहा कि तलाक लेने के पीछे कोई एक बड़ी वजह नहीं है. इसके पीछे तमाम सारी छोटी-छोटी वजहें हैं जो मिलकर दिक्कत बन चुकी हैं. आलिया ने कहा कि वह अपने बच्चों को एक ऐसे परिवार में नहीं रखना चाहती हैं जिसमें शैतानी दिमाग पनप रहा है.
aajtak.in