एक्ट्रेस नुशरत भरूचा 13 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म ड्रीम गर्ल में फीमेल लीड निभा रही हैं. उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना हैं. नुशरत प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में काम कर पॉपुलर हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नुशरत ने ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए भी ऑडिशन दिया था.
नुशरत जहां को स्लमडॉग मिलियनेयर में फ्रीडा पिंटो (लतिका) का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन नुशरत जहां को ये रोल नहीं मिल पाया था. मेकर्स को लगा था कि चार्मिंग फीचर्स की वजह से नुशरत स्लम एरिया गर्ल की कैटेगरी में फिट नहीं बैठ पाएंगी.
''मुझे बताया गया कि मैं बेहतरीन एक्टर हूं. सब कुछ परफेक्ट है, लेकिन मेरे लुक्स कैरेक्टर पर फिट नहीं बैठते.'' बता दें, स्लमडॉग मिलेनियर को 8 कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे.
वैसे इन दिनों नुशरत फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. मूवी में विजय राज और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
aajtak.in