जब भाई तुषार के लिए एकता कपूर ने बुलाई थी पुलिस, इस बात पर आया था गुस्सा

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर के साथ द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए. साथ ही उन्होंने तुषार संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की.

Advertisement
एकता कपूर- तुषार कपूर एकता कपूर- तुषार कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर के साथ कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए. साथ ही उन्होंने तुषार संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की. एकता ने बताया कि एक बार तुषार पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया था.

Advertisement

एकता ने कहा- 'हर भाई बहन की तरह हमारे बीच भी बहुत लड़ाई होती है. आपको ये जानकर सरप्राइज होगा कि एक बार हम फैमिली ट्रिप पर तिरुपति गए हुए थे और किसी बात पर हमारे बीच झगड़ा शुरू हो गया. लड़ाई के दौरान तुषार ने मेरी नाक पर पंच किया. इस पर मुझे इतना गुस्सा आ गया कि मैंने पुलिस को कॉल कर दिया. एकता ने बताया कि हम दोनों फैमिली ट्रिप पर एक ही कार में कभी नहीं जाते हैं क्योंकि हमारे बीच हर बार लड़ाई हो जाती है.'

इस पर तुषार ने कहा, "जब हम दोनों स्कूल जाते थे, तो हमारे बीच बहुत खतरनाक झगड़े हुआ करते थे. हम एक-दूसरे के कॉलर के बटन भी फाड़ दिया करते थे. ऐसे में हमें अपने कपड़े बदलने के लिए घर वापस जाना पड़ता था और इसलिए हमें स्कूल जाने में देर हो जाती थी. ”

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, एकता कपूर आगामी फिल्म मेंटल है क्या का निर्माण कर रही हैं, जिसमें कंगना रनौत और राजकुमार राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं तुषार कपूर ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू सबकी फटेगी मे नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement