विकी कौशल पिछले कुछ समय से अनचाहे कारणों से चर्चा में रहे. वे करण जौहर की एक पार्टी अटेंड करने पहुंचे और फिर वे उनके बेहद शॉर्ट वीडियो में भी नज़र आए. करण ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और विकी अनचाहे तरीके से कई लोगों की नाराजगी और गुस्से का शिकार हो गए.
विकी ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब लोगों ने उन्हें देश का चरसी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, "जब ये वीडियो शूट हुआ था तो उसके महज 5 मिनट पहले तक करण जौहर की मां वहां मौजूद थीं. फिर वो वीडियो रिलीज हुआ, अगले दिन मुझे अरुणाचल प्रदेश जाना था. मैं अगले चार दिनों तक आर्मी वालों के साथ पहाड़ों में था जहां कोई नेटवर्क नहीं था. मुझे पता ही नहीं था कि मैं एकाएक पूरे देश का चरसी बन चुका हूं.'
उन्होंने कहा कि 'मैं मुंबई वापस आया और मैं अपने मां-पिता से मिला. उन्हें सब मालूम था क्योंकि वे न्यूज फॉलो कर रहे थे. मैं घर आया और मैंने ट्विटर चेक किया और मैंने सोचा क्या? एफआईआर? ओपन लेटर... ये वो, पता नहीं क्या क्या. जाहिर है, इससे मेरे ऊपर काफी असर पड़ा.'
विक्की ने बताया 'मैं फिर देखने गया था कि क्या मेरे मां-बाप को इस बारे में कुछ पता है? लेकिन मैं जब वहां पहुंचा तो वे मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने मुझे कहा कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुझे लगा कि जब तक मेरे मां बाप को पता है तब तक चीज़ें ठीक हैं. लेकिन अगले दिन ये बात मुझे फिर प्रभावित करने लगी. कई टीवी चैनल मेरे चेहरे पर रेड निशान लगाकर कुछ भी बोल रहे थे.'
गौरतलब है कि करण जौहर के हाउस पार्टी वीडियो के सामने आने के बाद शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. सिरसा ने मांग की थी कि पार्टी में नजर आ रहे सभी सितारे अगर बेगुनाह हैं तो वो डोप टेस्ट कराएं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी कौशल अपनी फिल्म भूत को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा वे शूजीत सरकार की फिल्म उधम सिंह का भी हिस्सा है. इसके अलावा वे करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त मे भी काम कर रहे हैं.
aajtak.in