आयुष्मान खुराना 2012 में विक्की डोनर फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले साल आयुष्मान की बधाई हो और अंधाधुन फिल्म बड़ी हिट हुई. अंधाधुन ने भारत से ज्यादा चीन में कमाई कर रही है. विक्की डोनर फिल्म में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर का रोल प्ले किया था. अपनी पहली फिल्म के 7 साल होने पर आयुष्मान ने कहा, इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे एक एक्टर का आकार दिया है.
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा, "आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है. विक्की डोनर ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजित सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा. इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, इस फिल्म ने मुझे जैसे आउटसाइडर को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया.'' बता दें कि फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था.
आुयष्मान खुराना बॉलीवुड में विक्की डोनर के बाद लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म अंधाधुन चीन में तूफानी कमाई कर रही है. इस थ्रिलर फिल्म ने जहां भारतीय बाजार में 92 करोड़ कमाने में 49 दिन लगा दिए थे, वहीं चीन में तीसरे वीकेंड तक फिल्म ने 237 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
aajtak.in