कलंक के फ्लॉप होने पर बोले वरूण, 'वो फिल्म ही अच्छी नहीं थी'

वरूण ने कहा कि कलंक को लोगों ने नहीं अपनाया क्योंकि वो एक अच्छी फिल्म नहीं थी और कहीं ना कहीं हम सभी इस फिल्म के साथ ही फेल हुए हैं. एक फिल्म के निर्माण में कई लोग लगे होते हैं. ये गलत है कि सारा इल्जाम केवल डायरेक्टर या प्रोड्यूसर को झेलना पड़ता है.

Advertisement
वरूण धवन सोर्स इंस्टाग्राम वरूण धवन सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार कलंक से इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के साथ ही संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने लंबे समय बाद वापसी की थी. इसके अलावा फिल्म में वरूण धवन और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी और धर्मा प्रोडक्शन जैसा भी ब्रैंड था, इसके बावजूद फिल्म अपनी लचर स्क्रिप्ट के चलते दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई.

Advertisement

वरूण धवन ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस फिल्म की असफलता पर बात की है. उन्होंने कहा कि कलंक को लोगों ने नहीं अपनाया क्योंकि वो एक अच्छी फिल्म नहीं थी और कहीं ना कहीं हम सभी इस फिल्म के साथ ही फेल हुए हैं. एक फिल्म के निर्माण में कई लोग लगे होते हैं. ये गलत है कि सारा इल्जाम केवल डायरेक्टर या प्रोड्यूसर को झेलना पड़ता है. इस टीम का सदस्य होने के कारण फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी मेरी भी है. हम लोगों ने इस बारे में बात भी की है कि ये फिल्म क्यों चल नहीं पाई. पर्सनली मुझे लगता है कि असफलता भी आपके लिए जरूरी होती हैं. क्योंकि अगर आप असफलता से प्रभावित नहीं होते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने काम से प्यार नहीं करते हैं.

Advertisement

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि किसी भी फिल्म के लिए ऑडियन्स मायने रखती है और मेरा पूरा फोकस जनता को एंटरटेन करना होता है. उन्होंने ये भी कहा कि असफलता जिंदगी का हिस्सा है और इससे सीखने के बाद आगे बढ़ा जा सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरूण अपनी नई फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में वरूण एक स्ट्रीट डांसर का किरदार निभा रहे हैं. वरूण ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस रोल को इसलिए किया था क्योंकि उन्हें डांस करना पसंद है. वरूण इसके अलावा मसाला कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी ओपन हैं. वरूण ने कहा कि कॉमेडी के मामले में मेरे पिता देश में बेस्ट हैं और उनका अनुभव एक एक्टर के तौर पर मेरे काम आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement