Mr Lele first look: डायरेक्टर शशांक संग वरुण की तीसरी फिल्म का ऐलान

वरुण धवन, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म मिस्टर लेले में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

वरुण धवन और डायरेक्टर शशांक खेतान की जोड़ी ने हम सभी को हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी मजेदार फिल्में दी हैं और अब ये दोनों एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. वरुण धवन, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म मिस्टर लेले में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे.

Advertisement

वरुण बने मिस्टर लेले

करण जौहर और वरुण धवन ने मिस्टर लेले का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां वरुण आपको एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे. वरुण धवन हाथ उठाए, डरे हुए से खड़े हैं. उन्होंने अंडरवियर के ऊपर फैनी पैक पहना हुआ है और उनके एक हाथ से रिवॉल्वर लटक रही है तो दूसरे में घड़ी है.

कहा जा रहा है कि वरुण धवन और शशांक खेतान की ड्रीम टीम साथ मिलकर आग लगाने जा रही है और ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरी होने वाली है. फिल्म मिस्टर लेले, 1 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.

ये एक्ट्रेस हो सकती है हीरोइन

बता दें कि कुछ समय पहले इस फिल्म की हीरोइन को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. माना जा रहा था कि कियारा आडवाणी, वरुण के साथ काम कर सकती हैं. बाद में कहा गया कि कियारा ने बिजी शिड्यूल के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया है.

Advertisement

वहीं अब माना जा रहा है कि वरुण धवन और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में पहली बार साथ काम करते नजर आने वाले हैं. इन दोनों के साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर भी हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो जाह्नवी कपूर और शशांक खेतान की साथ में दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने फिल्म धड़क में साथ काम किया था.

वरुण के प्रोजेक्ट्स

याद दिला दें कि वरुण धवन, फिलहाल अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की रिलीज की तैयारी में लगे हैं. इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर हैं. 24 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसके अलावा वरुण, सारा अली खान के साथ फिल्म कुली न. 1 में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement