बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा को अपना बर्थडे लॉकडाउन के दौरान घर पर अकेले रहते हुए ही मनाना पड़ रहा है. शायद बर्थडे पर वरुण भी अपनी गर्लफ्रेंड को काफी मिस कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों का साथ में सेलिब्रेट करना तो दूर मिल पाना भी मुमकिन नहीं था इसलिए वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर ही नताशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे नताशा. मैं यूएफसी से भी ऊपर तुम्हें चुनता हूं." बता दें कि वरुण धवन फाइट गेम्स के बहुत बड़े दीवाने हैं और UFC यानि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप वरुण धवन का फेवरेट गेम है. तस्वीर की बात करें तो फोटो में वरुण धवन सिर्फ शॉर्ट्स में खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ नताशा दलाल भी मिनी ड्रेस में खड़ी हुई हैं.
बैकग्राउंड में खूबसूरत समंदर नजर आ रहा है. दोनों ने ही स्लीपर्स पहने हुए हैं और दोनों के चेहरे की खुशी साफ झलक रही है. इसके बाद स्लाइड करने पर नजर आती है दूसरी तस्वीर जिसमें वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल अपने डॉगी के साथ उदास सी घर में अकेले बैठी हुई हैं. मालूम हो कि वरुण धवन और नताशा दलाल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस साल दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे.
रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई
क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल
कब शादी करेंगे वरुण-नताशा
इस साल के अंत तक दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबरें थीं. माना ये जा रहा था कि अप्रैल-मई तक दोनों के परिवार एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. हालांकि लॉकडाउन के चलते सारी कहानी ही बदल गई. अब देखना ये है कि लॉकडाउन कब तक खुलता है और कब तक दोनों एक बार फिर से साथ में नजर आते हैं.
aajtak.in