कुली नंबर 1 का यह पॉपुलर सॉन्ग होगा रीक्रिएट, डांस करेंगे वरुण-सारा!

एक्टर वरुण धवन एक बार फिर पिता डेविड धवन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिता के साथ पिछली बार जुड़वा 2 फिल्म में काम किया था.

Advertisement
वरुण धवन, सारा अली खान, गोविंदा और करिश्मा कपूर वरुण धवन, सारा अली खान, गोविंदा और करिश्मा कपूर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

एक्टर वरुण धवन एक बार फिर पिता डेविड धवन के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिता के साथ पिछली बार जुड़वा 2 फिल्म में काम किया था. अब दोनों कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करते नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. अब चर्चा है कि कुली नंबर 1 के एक गाने को रीमेक के लिए रीक्रिएट किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में फिल्म का आइकॉनिक सॉन्ग 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' को रीक्रिएट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार फिलहाल इस बारे में मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं.  बताया जा रहा है कि यह योजना अभी शुरुआती स्टेज पर है. जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

हाल ही में वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि डेविड थाइलैंड की राजधानी में शूटिंग लोकेशन तलाश करने गए थे. वहां पर शूटिंग पूरी करने के बाद गोवा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी." रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का आइडिया हालांकि पहले जैसा ही है लेकिन शूटिंग बाहर की लोकेशन्स पर किए जाने से इसे एक पूरी तरह से नया फील मिलेगा.

इस साल अगस्त में फिल्म की शूटिंग शु्रू हो जाएगी. फिल्म में दो लड़कियों के बीच फंसे हुए कुली के प्लॉट को पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन स्क्रीनप्ले में तमाम ऐसी नई चीजें जोड़ी जा रही हैं जो देखने वालों को एक पूरी तरह से नया फील देंगी. फिल्म का प्रोडक्शन वाशू भगनानी और धवन्स कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को 1 मर्ई, 2020 को रिलीज करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement