विष्णु पुराण में निभाया माता लक्ष्मी का किरदार, आज कहां है ये एक्ट्रेस?

भगवान विष्णु से साथ शेषनाग पर विराजमान रहने वाली माता लक्ष्मी का किरदार इस शो में वैदेही अमृते ने निभाया था. वैदेही अपने दौर में टीवी की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बीते दौर के कई पौराणिक धारावाहिक टीवी पर एक बार फिर टेलीकास्ट हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा के री-टेलीकास्ट के बाद अब टीवी पर विष्णु पुराण भी शुरू हो गया है. बी आर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल कर चुके नीतीश भारद्वाज ने इस शो में भगवान विष्णु का किरदार निभाया था.

वहीं भगवान विष्णु से साथ शेषनाग पर विराजमान रहने वाली माता लक्ष्मी का किरदार इस शो में वैदेही अमृते ने निभाया था. वैदेही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्हें साल 1995 में 'कैप्टन हाउस' में अपने किरदार से पहचान मिली थी. इसके बाद वे जय ज्वाला मां सीरियल में भी अपनी भूमिका से छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं. उन्होंने साल 2002 में निर्देशक राजन वोहरा से शादी कर ली थी.

Advertisement

विष्णु पुराण से मिली वैदेही को अलग पहचान

शादी के बाद वैदेही ने परिवार संभालने के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था. 'विष्णु पुराण' के सुपरहिट होने के बाद 2008 में वैदेही ने 'गृहस्थी' और 2009 में 'बसेरा' सीरियल में भी काम किया था. हालांकि लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से वे एक्टिंग से दूर हो गई थीं. उनके पति प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और वैदेही इस प्रोडक्शन हाउस में उनकी मदद करती हैं.

गौरतलब है कि विष्णु पुराण को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये शो 23 जनवरी 2000 को टेलीकास्ट हुआ था. इसके 126 एपिसोड थे. इससे पहले रामानंद सागर की रामायण ने जबरदस्त टीआरपी हासिल की. टीआरपी चार्ट में ये शो नंबर वन पर रहा. वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement