बॉक्स ऑफिस पर जारी है URI की सर्जिकल स्ट्राइक, 200 Cr के नजदीक पहुंची फिल्म

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने के काफी नजदीक पहुंच गई है. उम्मीद है कि वीकेंड तक मूवी 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के लिए साल 2019 की शुरुआत धमाकेदार रही है. उनकी फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करिश्माई कमाई की है. रिलीज के चौथे हफ्ते में भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है. फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए 200 करोड़ की राह काफी आसान नजर आ रही है. वीकेंड तक फिल्म आसानी से 200 करोड़ की कमाई का कीर्तिमान बना देगी.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उरी की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. तरण के मुताबिक़ चौथे हफ्ते में सोमवार को उरी ने 2.84 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के 25 दिनों में अब तक भारतीय बाजार में 192.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. शनिवार को फिल्म ने 6.61 करोड़ कमाए. जबकि रविवार को की कमाई 8.86 करोड़ थी. उरी 200 करोड़ करोड़ कमाने से बस कुछ ही फासले पर है.

उरी ने कई फिल्मों को पछाड़ा है. उरी के बाद रिलीज हुई कंगना रनौत की मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी और सोनम कपूर आहूजा और राजकुमार राव स्टारर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर आर्मी ड्रामा का मुकाबला नहीं कर पाई. दोनों फिल्में उरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई बड़ा नकारात्मक असर छोड़ पाने में नाकामयाब रहीं. वैसे 14 फरवरी पर रणवीर सिंह की गली बॉय आ रही है. तब तक बॉक्स ऑफिस पर उरी का टिकना मुश्किल होगा. लेकिन अगले हफ्ते तक उरी 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. उरी को 26 जनवरी का बड़ा फायदा मिला. रिपब्लिक डे के मौके पर उरी को देखने लोग भारी मात्रा में पहुंचे. इसके बाद फिल्म ने फिर से जो रिदम पकड़ ली वो बढ़ते वक्त के साथ कायम है. फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची कहानी दर्शाती है. 

फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना जैसे सितारे नजर आए थे. आदित्य धर ने फिल्म का निर्देशन किया है और जबकि इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement