बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के लिए साल 2019 की शुरुआत धमाकेदार रही है. उनकी फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करिश्माई कमाई की है. रिलीज के चौथे हफ्ते में भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है. फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए 200 करोड़ की राह काफी आसान नजर आ रही है. वीकेंड तक फिल्म आसानी से 200 करोड़ की कमाई का कीर्तिमान बना देगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उरी की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. तरण के मुताबिक़ चौथे हफ्ते में सोमवार को उरी ने 2.84 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के 25 दिनों में अब तक भारतीय बाजार में 192.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. शनिवार को फिल्म ने 6.61 करोड़ कमाए. जबकि रविवार को की कमाई 8.86 करोड़ थी. उरी 200 करोड़ करोड़ कमाने से बस कुछ ही फासले पर है.
फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना जैसे सितारे नजर आए थे. आदित्य धर ने फिल्म का निर्देशन किया है और जबकि इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है.
aajtak.in