विक्की कौशल एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रहे हैं. उनकी फिल्म उरी साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही और रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. बड़ी फिल्मों की रिलीज का भी उरी की कमाई पर ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचती जा रही है. यहां तक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2018 में रिलीज फिल्मों को भी पिछाड़ दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, उरी ने तीसरे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से साल 2018 की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते 35 करोड़ की कमाई कर ली है. साल 2018 की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों ने भी रिलीज के तीसरे हफ्ते इतनी कमाई नहीं की थी. संजू ने तीसरे हफ्ते 31.62 की कमाई की थी. पद्मावत ने 31.75 करोड़ की कमाई की थी और सिम्बा की कमाई 20.06 करोड़ रही थी. विक्की की उरी ने इन तीनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है.
अब तक कमाए इतने
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 71.26 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 62.77 करोड़ की कमाई की. कमाई के इस शानदार सफर को उरी ने तीसरे हफ्ते भी बना कर रखा है. फिल्म ने अब तक 167.48 करोड़ की कमाई कर ली है. तीसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 4.40 करोड़ कमाए थे. शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए और रविवार को 9.20 करोड़ बटोरे. फिल्म को रिपब्लिक डे का फायदा मिला. इसके फिल्म का कलेक्शन सोमवार को 3.43 करोड़, मंगलवार को 3.34 करोड़ और बुधवार को 3.33 करोड़ रहा.
बड़ी फिल्मों की रिलीज का नहीं पड़ा असर
आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि बड़ी फिल्मों की रिलीज से पहले से अच्छी कमाई कर रही फिल्मों पर नकारात्मक असर पड़ता है. कई फिल्मों की कमाई तो एकदम से रुक जाती है. मगर उरी के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म की शानदार कमाई जारी रही है. साथ ही ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जिसके पहले हफ्ते और दूसरे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ज्यादा फर्क नहीं है. सिम्बा, मणिकर्णिका और ठाकरे की रिलीज का फिल्म पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 71.26 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 62.77 करोड़ की कमाई की. कमाई के इस शानदार सफर को उरी ने तीसरे हफ्ते भी बना कर रखा है. फिल्म ने अब तक 167.48 करोड़ की कमाई कर ली है.
aajtak.in