Teaser: खून-खराबा-मारपीट, सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है क्राइम थ्रिलर 'अनदेखी'

टीजर में उत्तर भारत के लोकेशन दिखाए गए हैं, जहां सभी लोग पार्टी की मस्ती में हैं. दिखाया जा रहा है कि नशे में धुत एक आदमी प्रोफेशनल डांसर को स्टेज पर डांस करने के दौरान परेशान कर रहा है. वह उनसे बात करना चाहता है और जब वे ऐसा नहीं करती हैं तो वह शूट कर देता है.

Advertisement
हर्ष हर्ष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की संख्या तेजी से बढ़ गई है. नए शोज रिलीज हो रहे हैं. एक के बाद एक नई वेब सीरीज आ रही हैं. इस बीच, सोनी लिव ने भी अपकमिंग वेबसीरीज 'अनदेखी' का नया टीजर लॉन्च कर दिया है.

इससे पहले जो टीजर आया था उसमें दिब्येंदु भट्टाचार्य सुंदरवन में मर्डर की जांच करते हुए देखे गए थे. सोनी लिव की ओर से नया टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. सोनी लिव ओरेजिनल्स के तहत इस सीरीज को 10 जुलाई से टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

दूसरे टीजर में उत्तर भारत के लोकेशन दिखाए गए हैं, जहां सभी लोग पार्टी की मस्ती में हैं. दिखाया जा रहा है कि नशे में धुत एक आदमी प्रोफेशनल डांसर को स्टेज पर डांस करने के दौरान परेशान कर रहा है. वह उनसे बात करना चाहता है और जब वे ऐसा नहीं करती हैं तो वह शूट कर देता है. इसके बाद पार्टी में अफरातफरी मच जाती है.

सुशांत सुसाइड: पुलिस ने YRF की कास्टिंग डायरेक्टर को पूछताछ के लिए किया तलब

गुड़िया हमारी सभी पे भरी में होगी करम राजपाल की एंट्री? एक्टर ने बताया सच

इसी दौरान एक लड़का आगे आता है लड़की की डेड बॉडी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहता है. वह कहता है, 'कुछ नहीं हुआ, हॉस्पिटल लेके जाओ इसे' इसी दौरान वह लोगों से पूछता है- पार्टी क्यों बंद हो गई, आप लोग एन्जॉय कीजिए.

Advertisement

इस वेबसीरीज को अप्लाउज एंटरटेंनमेंट और सिद्धार्थ सेनगुप्ता की एजस्ट्रोम प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. इसे डायरेक्ट किया है आशीष आर शुक्ला. ये सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है.

क्या है स्टारकास्ट?

कास्ट की बात करें तो इसमें हर्ष छाया, दिब्येन्दु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्या शर्मा, अंचल सिंह, अभिषेक चौहान, एनी जोया, अपेक्षा पोरवाल और संदीप सेन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement