लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की संख्या तेजी से बढ़ गई है. नए शोज रिलीज हो रहे हैं. एक के बाद एक नई वेब सीरीज आ रही हैं. इस बीच, सोनी लिव ने भी अपकमिंग वेबसीरीज 'अनदेखी' का नया टीजर लॉन्च कर दिया है.
इससे पहले जो टीजर आया था उसमें दिब्येंदु भट्टाचार्य सुंदरवन में मर्डर की जांच करते हुए देखे गए थे. सोनी लिव की ओर से नया टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. सोनी लिव ओरेजिनल्स के तहत इस सीरीज को 10 जुलाई से टेलीकास्ट किया जाएगा.
दूसरे टीजर में उत्तर भारत के लोकेशन दिखाए गए हैं, जहां सभी लोग पार्टी की मस्ती में हैं. दिखाया जा रहा है कि नशे में धुत एक आदमी प्रोफेशनल डांसर को स्टेज पर डांस करने के दौरान परेशान कर रहा है. वह उनसे बात करना चाहता है और जब वे ऐसा नहीं करती हैं तो वह शूट कर देता है. इसके बाद पार्टी में अफरातफरी मच जाती है.
सुशांत सुसाइड: पुलिस ने YRF की कास्टिंग डायरेक्टर को पूछताछ के लिए किया तलब
गुड़िया हमारी सभी पे भरी में होगी करम राजपाल की एंट्री? एक्टर ने बताया सच
इसी दौरान एक लड़का आगे आता है लड़की की डेड बॉडी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहता है. वह कहता है, 'कुछ नहीं हुआ, हॉस्पिटल लेके जाओ इसे' इसी दौरान वह लोगों से पूछता है- पार्टी क्यों बंद हो गई, आप लोग एन्जॉय कीजिए.
इस वेबसीरीज को अप्लाउज एंटरटेंनमेंट और सिद्धार्थ सेनगुप्ता की एजस्ट्रोम प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. इसे डायरेक्ट किया है आशीष आर शुक्ला. ये सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है.
क्या है स्टारकास्ट?
कास्ट की बात करें तो इसमें हर्ष छाया, दिब्येन्दु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्या शर्मा, अंचल सिंह, अभिषेक चौहान, एनी जोया, अपेक्षा पोरवाल और संदीप सेन हैं.
aajtak.in