लॉकडाउन के बीच ट्विंकल को संग अस्पताल क्यों गए थे अक्षय, सामने आई वजह

ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है. साथ ही लिखा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थी तभी उनका पैर टूट गया.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

इस वक्त देश में लगे लॉकडाउन में लोग मना रहे हैं कि उन्हें बाहर न जाने पड़े. लेकिन पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना इस लॉकडाउन के बीच पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं. दरअसल उन्हें पैर में चोट लग गयी, जिस कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. अक्षय और ट्विंकल दोनों मास्क पहने अस्पताल में दिखाई दिए. अब ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है.

Advertisement

इस फोटो के साथ ट्विंकल ने सारकास्टिक लहजे में कहा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थी तभी उनका पैर टूट गया. उन्होंने लिखा- 'करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) से सलाह लेते हुए बच्चों ने मेरे प्लास्टर पर टिक-टैक-टो खेलना शुरू कर दिया है. सिल्वर लाइनिंग! इससे बेहतर कोई समय नहीं था पैर तोड़ने के लिए, वैसे भी मैं कहीं जाने वाली नहीं थी.'

ट्विंकल के इस पोस्ट पर करण ने हंसते हुए लिखा- 'मैं तो नितारा (ट्विंकल की बेटी) के हैंडवर्क को भी देख सकता हूं'. सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

कोरोना की जंग में मदद पर बोलीं सोना: दान करती हूं, पब्लिसिटी नहीं

कोरोना: कटरीना, शिल्पा के बाद काम्या पंजाबी ने घर में लगाया झाड़ू-पोछा, Video

इससे पहले ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में निकलने की वजह भी बताई थी. उन्होंने वीडियो में मुंबई की खाली सड़कों को दिखाया. उन्होंने लिखा- 'अस्पताल से लौटते हुए खाली सड़कें. घबराइए मत, अभी मैं कुछ नहीं करूंगी क्योंकि अभी मैं उस हालत में नहीं हूं'.

Advertisement

अक्षय द्वारा किए गए डोनेशन पर ट्विंकल ने जताई थी खुशी

बता दें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. उनके इस सराहनीय कदम की जहां फैंस प्रशंसा कर रहे हैं वहीं ट्विंकल ने भी अक्षय पर गर्व जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement