इंडस्ट्री में लंबे अरसे से नेपोटिज्म पर बहस चालू है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके चले जाने के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और बुलिंग पर फिर एक बार बहस शुरू हो गई. हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कंगना रनौत इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रही हैं. कई लोग उनके सपोर्ट में हैं.
अब टीवी की दुनिया में भी नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया जा रहा है. सब टीवी के कॉप ड्रामा मैडम सर में नेपोटिज्म को लेकर प्लॉट तैयार किया गया है. शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. शो में मैडम सर नेपोटिज्म से कैसे निपटेंगी ये दिखाया जाएगा. साथ ही ये भी बताने की कोशिश की है कि कैसे सिफारिश के जरिए लोग आगे तक पहुंच जाते हैं.
शो जीवन साथी से टीवी पर वापसी कर रहीं भाभो, संग होगी उनकी रील बींदणी
भाग्यश्री ने की प्रभास की तारीफ, बताया कैसा रहा एक्टर संग काम करने का अनुभव
क्या है प्रोमो में ?
सीरियल के प्रोमो में दिखाया गया कि पुलिस थाने में एक नई इंस्पेक्टर (मिश्री पांडे) आई हैं. वो सिफारिश के जरिए यहां तक पहुंची हैं. प्रोमो में एक इंस्पेक्टर मैडम सर से कहती हैं- नेपोटिज्म का कमाल तो देखिए जो लोग काबिल नहीं है वो भी कुर्सी गरमा रहे हैं. इसके बाद नई इंस्पेक्टर यानी मिश्री पांडे अपने मामा को फोन लगाती हैं और कहती हैं- मामाजी आपके आर्शीवाद से सब इंस्पेक्टर तो बन गए हैं. एसएचओ भी जल्द ही बन जाएंगे.
सब टीवी ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- सिफारिश से आई है वो थाने में, माहिर है वो बात बनाने में. इस बार केस है थाने के अंदर, कैसे सॉल्व करेगी मैडम सर? बता दें कि मैडम सर सब टीवी पर रात 10 बजे टेलीकास्ट होता है. एक्ट्रेस गुलकी जोशी इस शो में लीड रोल में हैं. वो मैडम सर के किरदार में हैं.
aajtak.in