सीरियल 'राधा कृष्णा' के कृष्ण एक्टर सुमेध करवाएंगे अपना कोरोना टेस्ट

टीवी सीरियल राधा कृष्णा की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और ऐसे में सीरियल राधा कृष्ण के कृष्ण यानी सुमेध पुणे से मुम्बई आने के लिए निकल चुके हैं. वे अपना कोरोना टेस्ट भी कराएंगे.

Advertisement
टीवी के कृष्ण सुमेध मुदगलकर टीवी के कृष्ण सुमेध मुदगलकर

विशाल शर्मा

  • मुंबई,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

भले ही देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हों मगर सरकार ने अब लोगों की सहूलियत के मद्देनजर कुछ छूट भी देनी शुरू कर दी है. मुंबई में भी अब धीरे-धीरे सावधानी बरतते हुए शूटिंग भी शुरू की जा रही है. सीरियल राधा कृष्णा की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और ऐसे में सीरियल राधा कृष्ण के कृष्ण यानी सुमेध पुणे से मुम्बई आने के लिए निकल चुके हैं.

Advertisement

सुमेध ने आजतक से खास बातचीत में बताया की "मैं आज पुणे से उमरगांव के लिए रवाना हुआ हूं. स्वस्तिक प्रोडक्शन से मुझे शूट के लिए कॉल आ गया है" हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने शूट की अनुमति दे दी है. वैसे तो सुमेध मार्च में हुए लॉकडाउन से ही उमरगांव में ही थे. जब लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई तो सुमेध अपनी फैमिली के साथ कुछ वक़्त बिताने के लिए अपने होम टाउन पुणे चले गए थे.

जावेद अख्तर ने जीता रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड, बेटी जोया अख्तर ने ऐसे दी जीत की बधाई

अनलॉक 1.0 के बाद अब जल्द ही सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने जा रही है लेकिन कई ऐसे सीरियल्स हैं जो बंद हो रहे हैं. कई शो में एक्टर्स खुद ही शो को बाय-बाय कह रहे हैं और ऐसी भी खबर आ रही है कि स्टार भारत चैनल रीवेम्प होने जा रहा है और राधा कृष्णा अब स्टार भारत की जगह स्टार प्लस पर प्रकाशित किया जाएगा.

Advertisement

लॉकडाउन खुलते ही करण जौहर का ऐलान, यश-रूही संग वीडियो पर लगाया ब्रेक!

जब हम ने सुमेध से स्टार प्लस पर राधा कृष्णा प्रकाशित होने की बात कही तो सुमेध ने कहा कि "मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. बस मैं अपने शूट को लेकर काफी उत्साहित हूं.'' सुमेध ने हमें यह भी बताया कि वह उमरगांव पहुंचने के बाद खुद को होम क्वारनटीन करेंगे इतना ही नहीं हो सके तो सुमेध अपना कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे.

कोरोना के प्रति सावधान हैं सुमेध

वह अपने और अपने क्रू मेंबर के साथ, अपने साथी कलाकार की सहूलियत के लिए अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए सही मानते हैं. जिस तरह कोरोना के केस महाराष्ट्र में बढ़ रहे है सुमेध को काफी चिंता है. अपने होम टाउन में सुमेध ने काफी अच्छा वक़्त बिताया है और अपने डांस की प्रैक्टिस भी की लेकिन अब बैक टू वर्क अगेन का समय आ गया है और वह उमरगाँव पहुँच कर फिर से वही टाइम बिताना चाहते हैं.

राधा कृष्णा में अब नई कहानी क्या होगी इसका सभी को इंतज़ार करना होगा. क्या कहानी महाभारत के युद्ध की होगी या कोई और यह तो जल्द ही पता चल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement