खुद को भिखारी जैसा बताने से नाराज ये एक्ट्रेस, कहा- हैरान हूं

टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य के बारे खबर थी कि वे आथिर्क तंगी से गुजर रही हैं. वे पैसों की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती अपनी मां का इलाज नहीं करा पा रही हैं. उनकी मां को दिल की बीमारी है.

Advertisement
जया भट्टाचार्य जया भट्टाचार्य

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य के बारे खबर थी कि वे आथिर्क तंगी से गुजर रही हैं. वे पैसों की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती अपनी मां का इलाज नहीं करा पा रही हैं. उनकी मां को दिल की बीमारी है.

खबरों में कहा गया कि जया की जमा पूंजी खत्म हो गई है और उन्हें पैसों की जरूरत है. बाद में जया ने इन खबरों का खंडन करते हुए अपनी आर्थिक स्थ‍िति स्पष्ट की. जया ने कहा, ''मैं ये खबरें सुनकर हैरत में हूं. जिस तरह मुझे भिखारी की तरह बताया गया, उससे मैं बहुत आहत हूं. मेरी मां आईसीयू में भर्ती थीं. मैं अचानक हुए इस घटनाक्रम से काफी परेशानी थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं पैसे की तंगी से जूझ रही हूं या काम के लिए मोहताज हूं.''

Advertisement

डांस इंडिया डांस के सेट पर सलमान खान ने खोले मिथुन चक्रवर्ती के राज

जया भट्टाचार्य ने आगे कहा, ''जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, मैं उसे खुद नहीं समझ सकी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह लापरवाहीपूर्ण तरीके से मेरे बारे में ये खबरें वायरल हो जाएगी. मैंने तीन दशकों तक बेहद गरिमापूर्ण तरीके से काम किया है. साथ ही सभी परेशानियों का मुकाबला खुद ही किया, लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.''

53 साल की उम्र में विभूति भइया बने नर्स, 51वीं बार बने लड़की

जया ने कहा, ''मैं लगातार फोन कॉल और मैसेज से परेशान हो गई हूं. हर कोई मुझे मदद ऑफर कर रहा है और मुझसे मिलना चाहता है. मैं उनकी आभारी हूं, लेकिन इस समय मैं प्राइवेसी चाहती हूं.''

 जया कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'कसम से', 'केसर', 'हातिम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जया केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement