टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य के बारे खबर थी कि वे आथिर्क तंगी से गुजर रही हैं. वे पैसों की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती अपनी मां का इलाज नहीं करा पा रही हैं. उनकी मां को दिल की बीमारी है.
खबरों में कहा गया कि जया की जमा पूंजी खत्म हो गई है और उन्हें पैसों की जरूरत है. बाद में जया ने इन खबरों का खंडन करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति स्पष्ट की. जया ने कहा, ''मैं ये खबरें सुनकर हैरत में हूं. जिस तरह मुझे भिखारी की तरह बताया गया, उससे मैं बहुत आहत हूं. मेरी मां आईसीयू में भर्ती थीं. मैं अचानक हुए इस घटनाक्रम से काफी परेशानी थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं पैसे की तंगी से जूझ रही हूं या काम के लिए मोहताज हूं.''
डांस इंडिया डांस के सेट पर सलमान खान ने खोले मिथुन चक्रवर्ती के राज
जया भट्टाचार्य ने आगे कहा, ''जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, मैं उसे खुद नहीं समझ सकी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह लापरवाहीपूर्ण तरीके से मेरे बारे में ये खबरें वायरल हो जाएगी. मैंने तीन दशकों तक बेहद गरिमापूर्ण तरीके से काम किया है. साथ ही सभी परेशानियों का मुकाबला खुद ही किया, लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.''
53 साल की उम्र में विभूति भइया बने नर्स, 51वीं बार बने लड़की
जया ने कहा, ''मैं लगातार फोन कॉल और मैसेज से परेशान हो गई हूं. हर कोई मुझे मदद ऑफर कर रहा है और मुझसे मिलना चाहता है. मैं उनकी आभारी हूं, लेकिन इस समय मैं प्राइवेसी चाहती हूं.''
जया कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'कसम से', 'केसर', 'हातिम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जया केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ काम कर चुकी हैं.
महेन्द्र गुप्ता