सेलेब्रिटी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी रेटिंग में नंबर 1 पर काबिज है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब तक शो से अविका गौर, जैन इमाम, श्रीसंत और एली गोनी एलिमिनेट हो चुके हैं. बढ़ते दिनों के साथ स्टंट और खतरनाक होते जा रहे हैं. इसकी शूटिंग पिछले साल ही खत्म हो चुकी है. इसलिए शो से जुड़ी तमाम जानकारियां आए दिन लीक भी हो रही हैं.
बीते वीकेंड एली गोनी शो से बाहर हुए हैं. ये है मोहब्बतें स्टार के एविक्शन से उनके फैंस काफी निराश हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक, एली गोनी को शो में दोबारा से बुलाया जाएगा. वे बतौर वाइल्ड कार्ड KKK-9 में जल्द ही री-एंट्री करेंगे. इस बात को मजबूती तब मिली जब पता चला कि एविक्शन के बाद भी एली अर्जेंटीना में स्टे कर रहे थे.
दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले हफ्तों में सिंगर आदित्य नारायण शो से बाहर हो जाएंगे. उनकी भी शो में दोबारा से एंट्री होगी. सूत्रों के मुताबिक, एविक्शन के बाद आदित्य के गेम में जबरदस्त चेंज देखने को मिलेगा. वे हर स्टंट बेहतरीन करेंगे. कहा जा रहा है कि वे पुनीत पाठक, रिद्धिमा पंडित के साथ तीसरे फाइनलिस्ट होंगे. हालांकि ये सभी जानकारियां खबरों के आधार पर दी जा रही हैं. इसे लेकर कोई ऑधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
श्रीसंत के एविक्शन के बाद एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है. KKK-9 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में सबकी चहेती भारती सिंह के आने की वजह से दर्शकों को कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिल रहा है. पति हर्ष संग भारती की केमिस्ट्री भी चर्चा में है.
aajtak.in