खतरों के खिलाड़ी-9 में बड़ा ट्विस्ट, शो में इन 2 कंटेस्टेंट की होगी वापसी!

Khatron Ke Khiladi biggest twist खतरों के खिलाड़ी 9 टीआरपी रेटिंग में नंबर 1 पर बना हुआ है. भारती सिंह के आने की वजह से दर्शकों को कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिल रहा है.

Advertisement
 खतरों के खिलाड़ी 9 के कंटेस्टेंट (फोटो: इंस्टाग्राम) खतरों के खिलाड़ी 9 के कंटेस्टेंट (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

सेलेब्रिटी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी रेटिंग में नंबर 1 पर काबिज है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब तक शो से अविका गौर, जैन इमाम, श्रीसंत और एली गोनी एलिमिनेट हो चुके हैं. बढ़ते दिनों के साथ स्टंट और खतरनाक होते जा रहे हैं. इसकी शूटिंग पिछले साल ही खत्म हो चुकी है. इसलिए शो से जुड़ी तमाम जानकारियां आए दिन लीक भी हो रही हैं.

Advertisement

बीते वीकेंड एली गोनी शो से बाहर हुए हैं. ये है मोहब्बतें स्टार के एविक्शन से उनके फैंस काफी निराश हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक, एली गोनी को शो में दोबारा से बुलाया जाएगा. वे बतौर वाइल्ड कार्ड KKK-9 में जल्द ही री-एंट्री करेंगे. इस बात को मजबूती तब मिली जब पता चला कि एविक्शन के बाद भी एली अर्जेंटीना में स्टे कर रहे थे.

दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले हफ्तों में सिंगर आदित्य नारायण शो से बाहर हो जाएंगे. उनकी भी शो में दोबारा से एंट्री होगी. सूत्रों के मुताबिक, एविक्शन के बाद आदित्य के गेम में जबरदस्त चेंज देखने को मिलेगा. वे हर स्टंट बेहतरीन करेंगे. कहा जा रहा है कि वे पुनीत पाठक, रिद्धिमा पंडित के साथ तीसरे फाइनलिस्ट होंगे. हालांकि ये सभी जानकारियां खबरों के आधार पर दी जा रही हैं. इसे लेकर कोई ऑधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

श्रीसंत के एविक्शन के बाद एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है. KKK-9 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में सबकी चहेती भारती सिंह के आने की वजह से दर्शकों को कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिल रहा है. पति हर्ष संग भारती की केमिस्ट्री भी चर्चा में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement