जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से पॉलिटिकल टोन से लबरेज फिल्मों में दिख रहे हैं. मद्रास कैफे, परमाणु, सत्यमेव जयते और रोमियो अकबर वॉल्टर जैसी फिल्मों के बाद एक्टर की आने वाली फिल्म बाटला हाउस का भी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम संजीव कुमार के किरदार में नजर आएंगे जो आज भी अपनी ड्यूटी पर एक्टिव हैं.
जॉन की इस फिल्म का ट्रेलर दमदार है और ये फिल्म साल 2008 में हुई बाटला हाउस एनकाउंटर की घटना पर आधारित है. बाटला हाउस भारत के सर्वाधिक विवादित एनकाउंटर्स में से एक है. बाटला हाउस के ट्रेलर में बैकग्राउंड स्कोर, सिनेमाटोग्राफी और जॉन की एक्टिंग शानदार नजर आ रही है. ट्रेलर में मृणाल ठाकुर जॉन की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं. जबकि नोरा फतेही भी फिल्म में दिखाई देंगी. फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है.
बाटला हाउस एनकाउंटर की उस घटना पर आधारित है, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गई थी. 19 सितंबर, 2008 को दिल्ली में जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकियों आतिफ अमीन और मुहम्मद साजिद को पुलिस ने मार गिराया था. ये दोनों आतंकी, इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े बताए गए थे. कई सामाजिक संगठनों ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था.
जॉन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस बार जिम्मेदारी ज्यादा है क्योंकि ये पहली बार है जब मैं किसी ऐसे शख्स का किरदार निभा रहा हूं जो अभी भी सर्विस में हैं.
जॉन ने कहा था, "एक ऐसा दौर भी था जब मैं क्रिएटिव लिबर्टी लेना चाहता था, लेकिन फिर मैंने ऐसा नहीं किया और मैंने फिल्म के इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है. संजीव का किरदार निभाना काफी दिलचस्प था. लेकिन ये मुश्किल भी था क्योंकि ये एक स्ट्रॉन्ग किरदार है. बाटला हाउस की घटना के बाद से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. तो ये मेरी या निखिल आडवाणी की फिल्म नहीं है बल्कि तथ्यात्मक रूप से एक कहानी हमने बनाई है जिसमें हम पूरी तरह से विश्वास करते हैं."
गौरतलब है कि इस साल 15 अगस्त के मौके पर तीन सुपरस्टार्स की भिड़ंत होगी. जहां अक्षय कुमार मिशन मंगल के साथ दर्शकों के बीच होंगे वहीं प्रभास अपनी फिल्म साहो के साथ मौजूद रहेंगे. जॉन की फिल्म भी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in