द स्काइ इज पिंक को उदासीन कहानी समझते थे फरहान, बताया क्यों साइन की फिल्म

फरहान ने बताया कि वह इसकी कहानी के बारे में जानते नहीं थे और वह मानसिक रूप से फिल्म के लिए तैयार हो चुके थे. वह बस इस बात से खुश थे कि शोनाली बोस फिल्म का हिस्सा थीं.

Advertisement
फरहान अख्तर फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी आयशा चौधरी की सच्ची कहानी पर आधारित है. आयशा ने अपनी आत्मकथा लिखी थी जिसका नाम My Little Epiphanies है, और फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है. द स्काइ इज पिंक के लीड एक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं.

Advertisement

इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में फरहान ने बताया, "मैं आएशा चौधरी को तब तक नहीं जानता था जब तक सिद्धार्थ रॉय (द स्काइ इज पिंक के निर्माता) ने उनके बारे में मुझे बताकर टेड टॉक का उनका वीडियो फॉरवर्ड नहीं किया था." फरहान ने बताया कि उन्होंने द स्काइ इज पिंक को लेकर एक छवि दिमाग में बना रखी थी. वह सोचते थे कि ये एक सैड फिल्म है जिसमें आखिरकार बच्चे की मौत हो जाती है और माता-पिता किस तरह इसके लिए खुद को तैयार करते हैं.

फिल्म के बारे में क्या सोचते थे फरहान?

फरहान ने बताया कि वह इसकी कहानी के बारे में जानते नहीं थे और वह मानसिक रूप से फिल्म के लिए तैयार हो चुके थे. वह बस इस बात से खुश थे कि शोनाली बोस फिल्म का हिस्सा थीं. वह जानते थे कि वह फिल्म में कुछ तो ऐसा नया और दिलचस्प ले आएंगी जो इसमें जान डाल देगा. हालांकि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह आश्चर्यचकित थे. उन्होंने इस कहानी को दुख के साथ नहीं बल्कि पूरी जिंदादिली के साथ जिया था.

c

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा तकरीबन 3 साल बाद द स्काइ इज पिंक से वापसी करने जा रही हैं. फिल्म में वह फरहान अख्तर की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म को लेकर बहुत तगड़ा बज नहीं है लेकिन फैन्स प्रियंका की वापसी को लेकर उत्साहित हैं. प्रियंका पिछले काफी वक्त से अमेरिका में हॉलीवुड और टीवी के प्रोजेक्ट्स कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement