केबीसी में दर्दनाक खुलासा, बच्चियों को मारने के लिए इस्तेमाल होता था जौ का दाना

श्याम सुंदर की पत्नी ने बताया कि जब भी उनके गांव में किसी घर में लड़की होती थी तो वे उससे बिल्कुल खुश नहीं होते थे और बच्ची को मारने के लिए एक तरकीब का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में हर शुक्रवार एक कर्मवीर की एंट्री होती है. ये अक्सर वो लोग होते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे के बल पर समाज को एक नई दिशा और इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है. ऐसे ही एक समाजसेवक श्याम सुन्दर पालीवाल ने केबीसी में एंट्री की. उनका साथ देने के लिए टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर पहुंचीं. उन्होंने इस शो पर एक घटना का जिक्र किया जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

Advertisement

श्याम सुंदर की पत्नी ने बताया कि जब भी उनके गांव में किसी घर में लड़की होती थी तो वे उससे बिल्कुल खुश नहीं होते थे और बच्ची को मारने के लिए एक तरकीब का इस्तेमाल करते थे. श्याम सुंदर ने कहा कि बच्ची के पैदा होने के बाद उसके मुंह में जौ का दाना डाल दिया जाता था जिससे बच्ची के गले में इंफेक्शन और सूजन होने लगती थी. इसके चलते बच्चियों की मौत हो जाती थी. उनकी पत्नी ने ये भी बताया कि उनके गांव में 14 साल बाद बारात आई थी क्योंकि लड़कियों को पैदा होते ही इस गांव में मार दिया जाता था.

श्याम सुंदर का नारा, बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ

गौरतलब है कि अपनी बेटी को खो देने के बाद श्याम सुंदर काफी सदमे में थे लेकिन उन्होंने इस घटना के बाद बेटियों के महत्व को लेकर लोगों को जागरुक किया.  श्याम सुन्दर ने बताया कि गांव में जब किसी के घर बेटी होती है और अगर लोग इस बात से परेशान होने लगते थे तो हम सब गाजे-बाजे के साथ उनके घर ये बताने जाते हैं कि आपको जश्न मनाना चाहिए क्योंकि आपके घर में लक्ष्मी आई है. इतना ही नहीं वो उस लड़की के नाम पर 111 पौधे भी लगाते हैं. इसी तरह श्याम सुन्दर, गांव की बच्चियों और प्रकृति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने उनके इन प्रयासों की काफी प्रशंसा की. इसके अलावा वहां मौजूद एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने भी पर्यावरण और बेटियों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर उनकी सराहना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement