संजय दत्त संग रिश्ते पर बोलीं मान्यता दत्त, बताया दोस्त से कैसे बने हमसफर

कपिल के शो में मान्यता दत्त ने बताया कि संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया था. दोनों पहले तीन साल तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे. इसके बाद उन्होंने ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.

Advertisement
कपिल शर्मा, संजय दत्त और मान्यता दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम) कपिल शर्मा, संजय दत्त और मान्यता दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की नई फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें वह एक बाहुबली नेता के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की प्रोड्यूसर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हैं. इन दिनों संजय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस दौरान उनकी पत्नी मान्यता और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर भी मौजूद रहे. शो में मान्यता ने संजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बातें बताईं.

Advertisement

कपिल के शो में मान्यता दत्त ने बताया कि वह संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया था. दोनों पहले तीन साल तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे. इसके बाद उन्होंने ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. मान्यता ने कहा कि संजय को खाना बनाना बहुत पसंद हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो वह फैमिली के साथ खाना बनाते हैं. इसके अलावा मान्यता ने अपने बारे में बताया कि वह जल्दी गुस्सा हो जाती हैं, क्योंकि संजय उन्हें दिन में 50 बार बुलाते हैं जिससे वह काफी परेशान हो जाती हैं.

बातचीत के दौरान मान्यता ने संजय के साथ पर्सनल ही नहीं प्रोफेशनल बॉन्डिंग के बारे में भी बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान संजय उन्हें बहुत तंग करते हैं. वह शूटिंग में देर होने के कारण अक्सर घर लेट पहुंचते हैं और कई बार ऐसे प्रैंक करते हैं जिस पर उन्हें बहुत गुस्सा आता है.

Advertisement

बता दें संजय दत्त पिछली बार कलंक फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन जैसे सितारों ने काम किया था. अब संजय एक प्रभावशाली रोल लेकर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement