सिंगर कुमार सानू ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. वहीं, गीतकार समीर अंजान ने अपने काम से सभी दिल जीता है. दोनों दिग्गज द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों ने जमकर मस्ती की. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर और संघर्ष से जुड़े कई किस्से साझा किए.
शो में कपिल ने बताया कि समीर का वास्तविक नाम शीतला पांडे हैं, फिर उन्होंने कहा जब कुमार सानू का रियल नाम बताया तो सभी चौंक गए. कपिल ने कहा आज तक जिन्हें हम कुमार सानू के नाम से जानते हैं उनका वास्तविक नाम केदारनाथ भट्टाचार्य हैं.
शो में बातचीत के दौरान समीर ने बताया कि गुलशन कुमार आशिकी फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करना चाहते थे. उनकी रुचि सिर्फ फिल्म के म्यूजिक एलबम को प्रोड्यूस करने में थी. समीर की वजह से महेश भट्ट फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हुए. उन्होंने आगे बताया कि वे और महेश भट्ट, गुलशन कुमार के ऑफिस पहुंचे. वहां पर महेश ने गुलशन को बताया कि ये फिल्म और इसके गाने उनकी कंपनी के लिए ऐतिहासिक साबित होंगे.
इस दौरान महेश ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इसके बाद कभी भी किसी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. इस दौरान गुलशन ने न सिर्फ फिल्म को प्रोड्यूस करने का वादा किया बल्कि इसके मार्केटिंग को लेकर भी बड़े स्तर पर मार्केटिंग करने के लिए तैयार हो गए.
गौरतलब है कि कुमार सानू ने लगभग 20 हजार को गानों को अपनी आवाज दी है. समीर की बात करें तो उन्होंने 35 हजार गानों और कविताओं को लिखा है.
aajtak.in