आशिकी का प्रोडक्शन नहीं करना चाहते थे गुलशन कुमार, फिर कैसे बनी बात?

सिंगर कुमार सानू ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. वहीं, गीतकार समीर अंजान ने अपने काम से सभी दिल जीता है. दोनों दिग्गज द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे.

Advertisement
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम) द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

सिंगर कुमार सानू ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. वहीं, गीतकार समीर अंजान ने अपने काम से सभी दिल जीता है. दोनों दिग्गज द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों ने जमकर मस्ती की. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर और संघर्ष से जुड़े कई किस्से साझा किए.

शो में कपिल ने बताया कि समीर का वास्तविक नाम शीतला पांडे हैं, फिर उन्होंने कहा जब कुमार सानू का रियल नाम बताया तो सभी चौंक गए. कपिल ने कहा आज तक जिन्हें हम कुमार सानू के नाम से जानते हैं उनका वास्तविक नाम केदारनाथ भट्टाचार्य हैं.

Advertisement

शो में बातचीत के दौरान समीर ने बताया कि गुलशन कुमार आशिकी फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करना चाहते थे. उनकी रुचि सिर्फ फिल्म के म्यूजिक एलबम को प्रोड्यूस करने में थी. समीर की वजह से महेश भट्ट फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हुए. उन्होंने आगे बताया कि वे और महेश भट्ट, गुलशन कुमार के ऑफिस पहुंचे. वहां पर महेश ने गुलशन को बताया कि ये फिल्म और इसके गाने उनकी कंपनी के लिए ऐतिहासिक साबित होंगे.

इस दौरान महेश ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इसके बाद कभी भी किसी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. इस दौरान गुलशन ने न सिर्फ फिल्म को प्रोड्यूस करने का वादा किया बल्कि इसके मार्केटिंग को लेकर भी बड़े स्तर पर मार्केटिंग करने के लिए तैयार हो गए.

Advertisement

गौरतलब है कि कुमार सानू ने लगभग 20 हजार को गानों को अपनी आवाज दी है. समीर की बात करें तो उन्होंने 35 हजार गानों और कविताओं को लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement