भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके एक साथी को अवैध शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक राइफल और जानवर की खाल जब्त की गई है. ज्योति पर जंगली मुर्गे के शिकार का आरोप है.
ज्योति रंधावा का बॉलीवुड से भी कनेक्शन है. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के एक्स हसबैंड हैं. 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है. चित्रांगदा और ज्योति के पिता भारतीय सेना में एक ही रेजिमेंट में हैं.
गोल्फर ने एक इंटरव्यू में बताया था, ' चित्रांगदा को उन्होंने पहली बार एक्ट्रेस के घर पर देखा था. उन दौरान चित्रांगदा 8वीं कक्षा में थीं और मैं स्कूल के लास्ट ईयर में था. हालांकि, चित्रांगदा के दिल्ली जाने के बाद से प्यार बढ़ने लगा. ज्योति के पिता उसी शहर में तैनात थे तो वो भी वहीं चले गए. पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों 2001 में शादी के बंधन में बंधे.'
बता दें कि जब चित्रांगदा ने अपनी पहली फिल्म सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उस समय वो शादीशुदा थीं. उनके रिश्ते पर असर तभी से पड़ना शुरू हुआ जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की.
अभिनेत्री चित्रांगदा के पू्र्व पति गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार
ज्योति ने कहा, "हमारा साथ ना होना मुझे शुरू से ही परेशान करता था क्योंकि चित्रांगदा काम के चलते मुंबई में थीं और मैं दिल्ली में. जितना संभव हो उतना तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे थे. मैं चित्रांगदा को बहुत मिस करता था. उनके बिना घर खाली लगता था."
2013 में उनके बीच की दूरी को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था. उनके रिलेशन को लेकर खबरें आने शुरू हो गई थी, हालांकि एक्ट्रेस ने सारी खबरों को नकार दिया था. 2014 में चित्रांगदा और ज्योति ने तलाक ले लिया. उनके बेटे की प्राइमरी कस्टडी चित्रांगदा को मिली.
aajtak.in