कबीर खान ने क्यों बनाई 'द फॉरगॉटेन आर्मी', कैसे आया आइडिया? डायरेक्टर ने बताया

कबीर ने कहा, इस वेब सीरीज की कहानी की आइडिया मुझे बहुत पहले ही आ गया था जब मैं फिल्म स्कूल में था और चीजें सीख रहा था. मुझे उसी वक्त लग गया था कि आजाद हिंद फौज से जुड़ी एक कहानी पर काम किया जाना चाहिए.

Advertisement
द फॉरगॉटेन आर्मी का एक लुक द फॉरगॉटेन आर्मी का एक लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

देश में NRC को लेकर पिछले काफी वक्त से चल रही उठापटक पर फिल्ममेकर कबीर खान ने अपना पक्ष रखा है. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया, "जब आप इस देश या इस देश की नागरिकता के बारे में बात करते हैं तो हमें हर 5 साल में ये मौका मिलता है कि हम क्या सोचते हैं और हमारा ओपिनियन क्या है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम उन 5 सालों के दौरान शांत बैठे रहेंगे. तो वोटिंग सरकार को चुनने का तरीका है लेकिन उस बीच में अगर आपको कुछ पसंद या नापसंद होता है तो आप खड़े होकर बोल सकते हैं कि ये मुझे अच्छा नहीं लगा है. क्योंकि वो भी आपका लोकतांत्रिक हक है."

Advertisement

कबीर ने कहा, "इस वेब सीरीज की कहानी की आइडिया मुझे बहुत पहले ही आ गया था जब मैं फिल्म स्कूल में था और चीजें सीख रहा था. मुझे उसी वक्त लग गया था कि आजाद हिंद फौज से जुड़ी एक कहानी पर काम किया जाना चाहिए. मुझे ऐसा लगा कि ये कहानी खुद ही मुझ तक आई थी क्योंकि मैं तकरीबन उन्हीं जगहों पर घूमा जहां से इस फौज की कहानी निकलती थी. मैंने इसे ट्रेस किया और यही वजह है कि ये मेरे लिए एक पवित्र कथा है."

ये भी पढ़े-

CAA-NRC प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका- हमारे देश की नींव ऐसी नहीं रखी गई थी

JNU प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका, देखकर दर्द होता है, ग़ुस्सा आता है

कबीर खान ने बताया कि इस कहानी को वह कभी भुला नहीं पाए. उन्होंने कहा, "मैंने कई बार ये कहा है कि अगर कोई कहानी है जिसने मुझे फिल्ममेकर बनने के लिए प्रेरित किया है तो वो ये कहानी है. यही वो वजह है कि मैं एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर से एक फिल्म मेकर के तौर पर बदला. ये वो कहानी है जिसे मैंने सबसे पहले लिखा था. लेकिन क्योंकि उस वक्त मेरे पास इसे बनाने के लिए बजट नहीं था इसलिए मैंने जब बजट हुआ तो दूसरी फिल्म बनाई."

कहां देख सकते हैं वेब सीरीज?

Advertisement

बता दें कि कबीर खान ने इसे एक वेब सीरीज के तौर पर ही बनाया है और इसे अमेजन प्राइम पर लॉन्च किया गया है. सीरीज 24 जनवरी से अमेजन की एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगी. इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और सोशल मीडिया पर इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में ढेरों जबरदस्त वॉर सीक्वेंस हैं और ये आजाद हिंद फौज की वो अनसुनी दास्तां सुनाती है जो शायद वक्त में कहीं काफी पीछे छूट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement