तनुश्री दत्ता बोलीं- पहले कोरोना अब टिड्डियां, 2020 में और क्या देखना बाकी?

तनुश्री ने लिखा- क्या तुम मजाक कर रहे हो? जैसे पहले प्लेग फैला करता था? इंसान द्वारा किए गए पापों की सजा? या फिर पता नहीं क्या? उन किसानों को क्यों सजा देना जो अपनी जिंदगी में पहले ही बहुत कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं.

Advertisement
तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

साल 2020 को लेकर करोड़ों लोगों ने बेहिसाब प्लान बना रखे थे लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सारे प्लान्स धरे के धरे रह गए. जिंदगी जैसे थम सी गई और लोगों के पास घरों में बंद रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं रह गया. कोरोना वायरस के बारे में तमाम तरह की थियोरीज हैं. अब तनुश्री दत्ता ने इस बारे में अपने विचार बताए हैं.

Advertisement

तनुश्री दत्ता ने शेयर की पोस्ट

भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "2020 मेरे लिए गोल्डन ईयर साबित होने वाला था. अब टिड्डियां सारा शो अपने नाम किए चली जा रही हैं." अपनी अगली इंस्टा स्टोरी में तनुश्री ने लिखा, "टिड्डियों का हमला? क्या तुम मजाक कर रहे हो? जैसे पहले प्लेग फैला करता था? इंसान द्वारा किए गए पापों की सजा? या फिर पता नहीं क्या? उन किसानों को क्यों सजा देना जो अपनी जिंदगी में पहले ही बहुत कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं."

"क्यों भगवान क्यों? पहले कोरोना और अब ये! 2020 में अभी और क्या देखना बाकी रह गया है? जॉम्बीज? प्रलय? नहीं मुझे अभी वापस लौटने की जरूरत है." इन दो इंस्टा स्टोरीज के अलावा तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह 2020 के बारे में बहुत सारी बातें कर रही हैं. तनुश्री बता रही हैं कि किस तरह ये साल बहुत से लोगों के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है और किस तरह की दिक्कतें इसमें आ रही हैं.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने शेयर किया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, देखा आपने?

फिलहाल पार्ट 2 की फेक कास्ट‍िंग पर भड़के अक्षय, फैंस को किया सावधान

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत करते हुए उस वाकए के बारे में बताया था जब शूटिंग के दौरान उनके साथ आपत्तिजनक हरकत हुई थी. तनुश्री ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. तनुश्री के इस खुलासे के बाद एक के बाद एक तमाम लोगों ने अपने साथ हुई आप बीती सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए सामने रखी थी. इसमें फिल्म जगत से जुड़े तमाम बड़े लोगों के नाम सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement