जेठालाल ने किया था सलमान खान संग इन फिल्मों में काम, क्या आपको पता है?

दिलीप जोशी को जेठालाल के अपने किरदार के लिए घर-घर में जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे साल 1995 से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं? इससे भी खास बात ये है कि दिलीप जोशी, टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बॉलीवुड में गए थे.

Advertisement
दिलीप जोशी और सलमान खान दिलीप जोशी और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. लॉकडाउन के इस समय में कोई पार्टी तो नहीं हो सकती इसलिए दिलीप जोशी घर पर रहकर अपने स्पेशल दिन को एन्जॉय करेंगे.

दिलीप जोशी को जेठालाल के अपने किरदार के लिए घर-घर में जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे साल 1995 से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं? जी हां, दिलीप जोशी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1995 में आए सीरियल कभी ये कभी वो से की थी. इससे भी खास बात ये है कि दिलीप जोशी, टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बॉलीवुड में गए थे.

Advertisement

सलमान खान की डेब्यू फिल्म में किया काम

दिलीप ने साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो एक नौकर की भूमिका में थे, जिसका नाम रामू था. इतना ही नहीं दिलीप जोशी ने कुछ साल बाद दोबारा सलमान खान की फिल्म में काम किया. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि राजश्री प्रोडक्शन्स की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन थी.

फिल्म हम आपके हैं कौन में भी थे जेठालाल

1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन में दिलीप जोशी, सलमान खान के दोस्त भोला प्रसाद बने थे. अपने नाम की ही तरह भोला प्रसाद का किरदार भी भोला होता है और किसी की भी बातों में आ जाता है. अगर आपने इस फिल्म को ध्यान से देखा हो तो सलमान के किरदार प्रेम के पीछे रीटा नाम की एक लड़की पागल होती है. वो प्रेम को मनाने के खूब जतन करती है. वहीं रीटा के पीछे भोला प्रसाद पागल होता है, जिसे रीटा में अपने शकुंतला नजर आती है.

Advertisement

दिलीप जोशी का ये भोला प्रसाद वाला रोल काफी मजेदार था और उन्होंने इसे काफी अच्छे से निभाया भी था. हालांकि सपोर्टिंग किरदार होने की वजह से ये ज्यादातर लोगों को याद नहीं है.

ईद पर ट्विंकल खन्ना को आई नानी की याद, बोलीं- आज टेबल और दिल दोनों खाली

प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे सोनू सूद, सरकार से की ये अपील

बता दें कि दिलीप जोशी ने मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन के अलावा फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, खिलाड़ी 420, हमराज और प्रियंका चोपड़ा की व्हाट्स योर राशि में भी काम किया हुआ है. हालांकि कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के रोल से उन्हें घर घर में पहचान मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement