तापसी पन्नू ने बताई थप्पड़ में काम करने की असल वजह, बचपन से है कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म थप्पड़ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थीं. अनुभव सिन्हा की फिल्म में काम करने को लेकर तापसी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ ने रिलीज के समय खूब सुर्खियां बटोरीं. तापसी ने फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म का तगड़ा प्रमोशन किया. दर्शकों को भी तापसी की ये फिल्म खूब पसंद आई. तापसी पन्नू इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपनी फिल्मों के जरिए महिलाओं के हित में हमेशा से आवाज उठाती रही हैं. उनके हर किरदार में कहीं ना कहीं एक आक्रोश देखने को मिलता है. तापसी पन्नू ने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वे बचपन से ही बागी और विद्रोही स्वभाव की रही हैं.

Advertisement

तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं बचपन से ही विद्रोही रही हूं. ये चीज मेरी फिल्मों में भी नजर आती है. मेरे लिए पिछले 6 महीने काफी रोचक रहे हैं. स्टैंड अप कॉमेडी करने से लेकर थप्पड़ में रोल प्ले करने तक मुझे अपने काम की रेंज को बढ़ाने का मौका मिला. थप्पड़ मूवी में काम करने के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा- मैं श्योर थी कि मुझे थप्पड़ का हिस्सा बनना है. अनुभव सर के साथ काम करना किसी सम्मान से कम नहीं. इस फिल्म में उनके साथ काम करना और भी खास था क्योंकि उन्होंने एक बेहद संवेदनशील विषय को बहुत प्रभावी ढंग से बनाया.

लॉकडाउन: अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहीं कंगना रनौत, देखें ये वायरल फोटो

लॉकडाउन: अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहीं कंगना रनौत, देखें ये वायरल फोटो

Advertisement

जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी थप्पड़

फिल्म की बात करें तो इसमें रत्ना पाठक शाह, पवैल गुलाटी, तनवी आजमी, दीया मिर्जा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे शामिल थे. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म के कॉन्सेप्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने जा रही है. ये मूवी 1 मई को एमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement