शनिवार के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में मतदान किए गए. पॉलिटीशियन समेत फिल्मीं सितारों ने भी अपने दायित्व का पालन किया और वोट डाले. एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचीं. वैसे तो तापसी पन्नू आम तौर पर काम के सिलसिले में मुंबई में रहती हैं मगर इसके बावजूद दिल्ली से उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ है. तापसी से एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई में वोट डालना चाहिए. इस बात से तापसी भड़क उठीं और उन्होंने शख्स को फटकार लगा दी.
दरअसल तापसी पन्नू अपने माता-पिता और बहन के साथ वोट डालने के लिए पहुंचीं. इस दौरान की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- पन्नू परिवार ने तो वोट डाल दिया, आपने डाला क्या? इसपर एक शख्स ने लिखा- जो लोग मुंबई में रहते हैं वो हमारे लिए ये निर्णय लेने वाले कौन होते हैं. बहुत समय पहले ही तापसी पन्नू मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं. उन्हें अब अपना वोट भी दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर देना चाहिए.
तापसी शख्स की इस बात से थोड़ा गुस्सा गईं. उन्होंने शख्स को जवाब देते हुए कहा- मैं दिल्ली की ज्यादा हूं और मुंबई में सिर्फ काम के सिलसिले के लिए रहती हूं. मैं दिल्ली में इनकम टैक्स भरती हूं. कई सारे लोग ऐसे हैं जो दिल्ली में रहते हैं मगर उनका कोई भी योगदान नहीं है. कृप्या मेरे सिटिजेनशिप पर सवाल ना उठाएं. अपनी चिंता करें.
Delhi Election 2020 Voting- परिवार संग तापसी पन्नू ने दिया वोट, लोगों से पूछा ये सवाल
तापसी यहीं तक नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- और ये भी जोड़ लीजिए, आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं मगर उस लड़की के अंदर से दिल्ली को बाहर नहीं कर सकते. आप मुझे बताने वाले कोई नहीं होते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. शायद मेरा ये रिस्पॉन्स आपको बताने के लिए काफी है कि मैं कितनी दिल्ली वाली हूं.
जावेद अख्तर और बीजेपी सांसद का ट्विटर वॉर, CAA और मुगल राज पर हुई बहस
दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं तापसी
बता दें कि तापसी पन्नू दिल्ली में पैदा हुईं और दिल्ली में ही उनकी परवरिश भी हुई. दिल्ली में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में काम करने के लिए चली गईं. उन्होंने साल 2012 में चश्मे बद्दूर फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. वे साल 2014 में बेबी फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं. मगर पिछली कुछ फिल्मों से वे दर्शकों की चहेती हो गई हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. पिंक, बदला, गेम ओवर और सांड की आंख जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी सराहा गया है.
aajtak.in