बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुशाइड मामले में अब तक तमाम लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन वो वजह सामने नहीं आ सकी है जिसके चलते सुशांत ने आत्महत्या की. अब तक की जांच में बस इतना ही पता चल सका है कि सुशांत कई महीने से तनाव में थे और उनकी मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि मुंबई पुलिस की तरफ जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है.
पड़ताल के इस क्रम में मुंबई पुलिस ने हाल ही में जाने माने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से पूछताछ की है. राजीव मसंद से मुंबई पुलिस ने तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद वो मंगलवार देर शाम पुलिस स्टेशन से रवाना हो गए हैं. सुशांत के निधन के बाद से बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है और इस मामले में पुलिस हर पहलू को खंगालने की कोशिश कर रही है.
क्यों हुई राजीव मसंद से पूछताछ?
कहा जा रहा है कि राजीव मसंद ने सुशांत को लेकर कई निगेटिव आर्टिकल लिखे थे. साथ ही सुशांत की फिल्म को निगेटिव रेटिंग दी थी. खबरें हैं कि राजीव ने कुछ लोगों के कहने पर सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रेटिंग दी थी. इसी संदर्भ में पूछताछ के लिए राजीव मसंद को बुलाया गया है. उनसे पूछताछ में पता किया जाएगा कि ये सभी आरोप कितने सही हैं.
कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया
बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर असर!
एक तरफ राजीव मसंद से पूछताछ पूरी हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत से पूछताछ किए जाने की बाद सामने आ गई है. मुंबई पुलिस जल्द ही कंगना रनौत से इस मामले में पूछताछ करेगी. मालूम हो कि कंगना शुरू से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा बुलंद करने वालों में गिनी जाती हैं और उन्होंने सुशांत के निधन पर इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों को खुलकर खरी खोटी सुनाई थी.
दिव्येश सिंह