सुशांत के कजन बोले, हमें करता था मोटिवेट, विश्वास नहीं होता वो चला गया

बीजेपी नेता और सुशांत के कजिन नीरज कुमार ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा- सुशांत के साथ कोई खास मुद्दा नहीं था. वो साइकेट्रिस्ट की हेल्प रहे थे लेकिन ये बहुत पुरानी बात है और अब वे बेहतर महसूस कर रहे थे.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया. यहां एक्टर के परिवार समेत दोस्तों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के पिता कल वापस अपने घर पटना लौट जाएंगे. सुशांत के पिता उनके बांद्रा में स्थित घर भी गए थे. एक्टर के पिता के साथ ही उनके कजिन भी वहां मौजूद थे.

Advertisement

बीजेपी नेता और सुशांत के कजिन नीरज कुमार ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा- सुशांत के साथ कोई खास मुद्दा नहीं था. वो साइकेट्रिस्ट की हेल्प रहे थे लेकिन ये बहुत पुरानी बात है और अब वे बेहतर महसूस कर रहे थे. आर्थिक तौर पर सुशांत का परिवार बहुत अमीर तो नहीं है लेकिन उनके हालात सामान्य हैं. सुशांत की लाइफ में भी किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं थी. वो नवंबर 2020 में शादी करने वाले थे.

'लॉकडाउन के चलते सुशांत था थोड़ा सा दुखी'

उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने सुशांत के उन दोस्तों से भी बात की जिनसे एक्टर ने शनिवार को मुलाकात की थी. इन लोगों के अनुसार, सुशांत एकदम ठीक थे. उनकी बहनों को भी सुशांत में किसी तरह का डिप्रेशन नहीं लग रहा था. बल्कि सुशांत हम सबको मोटिवेट करता था. हमारी फैमिली को कोई अंदाजा नहीं है कि सुशांत ने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया. हालांकि वो लॉकडाउन के चलते थोड़ा अपसेट था और उसने ऐसा बताया भी था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा लगभग सभी को फील हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि इसके चलते कोई इंसान अपनी जान लेना चाहेगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement