इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत की फिल्म दरबार का पहला गाना

फिल्म दरबार के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फिल्म के सिंगल सॉन्ग के बारे में जानकारी दी गई है. ये गाना सुपरस्टार रजनीकांत पर फिल्माया गया है.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म दरबार को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. फिल्म से उनका मोशन पोस्टर जारी किया जा चुका है. इसमें रजनीकांत दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार के प्रशंसक एक बार फिर से अपने फेवरेट हीरो को पुलिस वाले के रोल में देखने के लिए बेकरार हैं. काफी लंबे वक्त बाद रजनीकांत वर्दी में नजर आने जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

दरबार फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी साझा की है कि आखिर किस दिन फिल्म का पहला गाना Chumma Kizhi रिलीज किया जाएगा. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के इस सिंगल सॉन्ग के बारे में जानकारी दी गई है.

24 सेकंड की एक छोटी सी क्लिप में म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के फर्स्ट सिंगल सॉन्ग की रिलीज के बारे में बताया. गाने का टाइटल Chumma Kizhi रखा गया है और ये 27 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. गाने को देश के महान गायकों में शुमार एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. एक पुराने इंटरव्यू में बालासुब्रमण्यम ने इस बारे में बताया भी था कि वे रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में गाना गाएंगे.

उन्होंने कहा था कि फिल्म का इंट्रो सॉन्ग तब शुरू होगा जब अपने अच्छे काम के लिए लोग फिल्म के अंदर रजनीकांत के कैरेक्टर की प्रशंसा कर रहे होंगे. मगर पुलिस की वर्दी में रजनीकांत लोगों से इस बात की अपील करेंगे कि वे उनकी तारीफ न करें. जो वो कर रहे हैं वो उनकी ड्यूटी है. आगे वो ये भी बताएंगे कि जब वे पुलिस की ड्रेस उतार देते हैं तो वे भी सभी की तरह एक आम आदमी होते हैं. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि गाना बहुत अच्छा बना है और इसके लिए वे म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रामचंदर के शुक्रगुजार हैं. बता दें कि गाने के लिरिक्स विवेक ने लिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement