SOTY 2 को मिला-जुला रिस्पॉन्स, लोग बोले- अपनी रिस्क पर देखें फिल्म

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. लोग बोल रहे हैं कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कॉपी है. 

Advertisement
स्टूडेंट ऑफ द ईयर पोस्टर स्टूडेंट ऑफ द ईयर पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अहम रोल में हैं. इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. लोग बोल रहे हैं कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कॉपी है. हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- 'प्लस पॉइन्ट- कूल सिनेमेटोग्राफी, कुछ पंचलाइनर्स.

नेगेटिव पॉइन्ट- स्टोरीलाइन, एक्जीक्यूशन, टाइगर श्रॉफ, कॉमेडी.

फाइनल वर्डिक्ट- अपनी रिस्क पर देखें फिल्म.

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म में माइंडलेस एक्शन है. टाइगर श्रॉफ को फिल्मों के बजाय एक्रोबेटिक में एनरोल कराना चाहिए.  अनन्या और तारा ठीक हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन पुरानी है. सिनेमेटोग्राफी अच्छी है. फिल्म में कंटेंट ही नहीं है.

वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद आईं. खासतौर पर अनन्या पांडे की एक्टिंग. एक यूजर ने लिखा कि अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन प्रेजेंस लोगों को पागल बना देगी. वो हर सीन में बेहद शानदार हैं. अवॉर्ड विनिंग डेब्यू.

इस फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखेन को मिलेगा. फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के पहले दिन 12- 17 करोड़ कमाने की उम्मीदें हैं. बता दें कि ये फिल्म करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी फ्रेंचाइजी है. करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आल‍िया भट्ट, वरुण धवन और स‍िद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement