'पंजाब के युवाओं में जज्बा, लेकिन तकनीक और सुविधाओं की कमी'

इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ़ स्टेट्स (एसओएस) कॉन्क्लेव का पंजाब संस्करण गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कल्चरल रिनैसेंस थिएटर एंड द आर्ट्स विषय पर एक अहम सेशन रखा गया.

Advertisement
इतिहासकार बीएन गोस्वामी इतिहासकार बीएन गोस्वामी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ़ स्टेट्स (एसओएस) कॉन्क्लेव का पंजाब संस्करण गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कल्चरल रिनैसेंस थिएटर एंड द आर्ट्स विषय पर एक अहम सेशन रखा गया, इसमें कला इतिहासकार बीएन गोस्वामी, थिएटर डायरेक्टर नीलम मानसिंह और कॉन्सेपचुअल फोटोग्राफर दीवान मन्ना शामिल हुए.

इस दौरान पंजाब का इतिहास बताते हुए दीवान मन्ना ने कहा- बंटवारे के कारण पंजाब का कल्चर काफी प्रभावित हुआ. ऐतिहासिक चीजें पाकिस्तान में चली गई. विस्थापन से काफी नुकसान हुआ. इसके बाद सबसे अच्छा काम पंडित जवाहर नेहरू ने ये किया कि नए सिरे से एक शहर चंडीगढ़ को बसाया गया. इसके बाद डॉ एमएस रंधावा ने अहम काम एक म्यूजियम बनाकर किया, जिसमें सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की चीजों को स्थान दिया गया. इसमें पंजाब से जुड़ी पेंटिंग्स और स्कल्पचर को रखा गया. मन्ना ने कहा- इसके बाद नेकचंद जी ने रॉक गार्डन का निर्माण किया. उन्होंने कला से जुड़ी कई अकेडमी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

नीलम मानसिंह ने पंजाब में थिएटर की स्थिति पर कहा- पंजाब के लोगों के पास कई स्टोरीज हैं कहने के लिए. वे काफी कुछ करना चाहते हैं, उनमें पैशन और एनर्जी है, लेकिन जो चीज नहीं है वह है तकनीकी सुविधाएं. इसके लिए तीन चीजें महत्वपूर्ण होती हैं, पहला स्टोरी टेलिंग, दूसरा टेक्निक और तीसरा पैशन. इस सबमें टेक्निकल पार्ट गायब है. मेरे पास कई युवा आते हैं जो ऑडिशन देना चाहते हैं. वे कुछ करना चाहते हैं. इस प्रोफेशन में ट्रेनिंग और टेक्निक का काफी महत्व है. इस सबको बहुत हल्के में लिया जाता है. यूनिवर्सिटीज में एक्टिंग कोर्सेस हैं, लेकिन उस तरह की ट्रेनिंग नहीं दी जाती, जिसकी जरूरत है.

इतिहासकार बीएन गोस्वामी ने बताया कि पंजाब के कलाकारों को कौन सी सुविधाएं दी जानी चाहिए, जिससे उनका दिल्ली की ओर पलायन न हो. उन्होंने कहा- मैं नीलम की बात से सहमत हूं कि पंजाब के युवाओं में कुछ नया करने का जज्बा है. उनमें पैशन है, लेकिन हमें कला के स्तर को बनाए रखने के लिए गुड और ग्रेट के लिए एक बेंचमार्क सेट करना होगा. हम बहुत कम से ही संतुष्ट हो जाते हैं. लेकिन एक स्टैडर्ड की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement