हर साल देखने मिलेगी बाहुबली, ऐसे चल रही है तैयारी

बाहुबली का तीसरा पार्ट बनना तो मुश्कि‍ल है, लेक‍िन अच्छी बात यह है कि इसे टीवी सीरीज के तौर पर प्लान किया जा रहा है. यह गेम ऑफ थ्रोन्स जैसा ही रोमांचकारी होगा. हालांकि, इसका निर्देशन एसएस राजामौली नहीं करेंगे.

Advertisement
Baahubali Baahubali

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

सुपरहिट फिल्म बाहुबली की कहानी को हर साल देखा जा सकता है. यदि एक प्लानिंग रंग लाती है तो आप इसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की तर्ज पर कई सीजन में देख सकते हैं.

बाहुबली के दोनों पार्ट ने भारत और दुनिया में करोड़ों रुपए की कमाई की. फिल्म ने भारत में ही अकेले 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद तीसरे पार्ट की चर्चा भी रही, लेकिन फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने बाहुबली का तीसरा पार्ट बनने की संभावना से इंकार किया. हालांकि, इसके लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने इस ओर जरूर इशारा किया कि इस पर पॉपुलर शो गेम्स ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर एक टीवी सीरीज तैयार की जा सकती है. इस तरह इसे हर साल देखा जा सकेगा.

Advertisement

बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली विवेक ओबेराय की यह फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर हिट

मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि एक मल्टी नेशनल कंपनी बाहुबली के निर्माताओं से संपर्क में है, ताकि इस फ्रेंचाइजी को आगे जिंदा रखा जा सके. सबसे निराशाजनक यह है कि इस टीवी सीरीज को राजामौली निर्देशित नहीं करेंगे. बाहुबली के निर्माता हर सीजन की रॉयल्टी के रूप में 25 करोड़ रुपए लेंगे. यदि ये शो छोटे परदे पर आता है तो राजामौली को सीरीज में 'डायरेक्शन सुपरविजन' का क्रेडिट दिया जाएगा.

साहो में दिखेगी बॉलीवुड की भीड़, प्रभास के साथ आएंगे ये स्टार्स

फिलहाल, ऐसे व्यक्त‍ि की तलाश है, जो बड़े पैमाने पर प्लान किए जा रहे इस टीवी शो को डायरेक्ट कर सके. साथ ही निर्देशक के सामने ये भी चैलेंज होगा कि वह एसएस राजामौली की उम्मीदों पर खरा उतरे. इसे गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह डिजाइन करने की बात की जा रही है, ऐसे में यह भी दबाव है कि इसकी कास्ट‍िंग भी इस शो के बराबर भी उम्दा हो.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यदि ये शो आकार लेता है तो रॉयल्टी में निर्माता शोबू और प्रसाद के अलावा इसमें एसएस राजामौली का भी हिस्सा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement