अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अमेरिका से लेकर अन्य देशों तक में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और अश्वेत लोगों के लिए सुरक्षा और पुलिस के हिंसक व्यवहार से गई जानों के लिए न्याय मांग रहे हैं. ऐसे में कुछ जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं. आम जनता के साथ हॉलीवुड के सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर #blacklivesmatter को सपोर्ट कर जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अपनी नाराजगी जताई थी. अब इस आंदोलन में प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी सोफी टर्नर और जो जोनस संग उतर आए हैं.
सोफी और जो दोनों घर से बाहर निकलकर इस आंदोलन में शामिल हुए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है. दोनों स्टार्स मुंह पर मास्क लगाए और हाथ में 'व्हाइट साइलेंस इज वॉयलेंस' का बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है जिसमें किसी मैदान में भारी संख्या में जुटे लोग इस आंदोलन का समर्थन करते हुए देखे जा सकते हैं.
अपनी जिंदगी पर बने लाइव शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाएंगे अनुपम खेर, जानें डिटेल्स
रंगभेद का विरोध कर रहे सेलेब्स से अभय देओल का सवाल, 'फेयरनेस क्रीम को सपोर्ट करना बंद करेंगे?'
इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी किया था सपोर्ट
सोफी और जो, दोनों शुरुआत से ही ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन में शामिल होकर न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी. वहीं जो जोनस ने मंगलवार को हुए Blackout Tuesday में भी हिस्सा लिया था. बता दें कि हॉलीवुड समेत बॉलीवुड के भी कई स्टार्स इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं. पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, सारा अली खान ने भी इसका समर्थन किया था.
गौरतलब है कि सोफी टर्नर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. वे लॉकडाउन में पति जो के साथ घर पर वक्त बिता रही हैं.
aajtak.in