रमजान के महीने में रोज 25 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे सोनू सूद

नेशनल लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स अपने-अपने स्तर पर लोगों की सहायता करने की कोशिशें कर रहे हैं. एक्टर सोनू सूद इस मामले में डॉक्टर्स से लेकर गरीब लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

नेशनल लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद करने की कोशिशें कर रहे हैं. एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ समय से लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाना प्रदान करा रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में ऐलान किया है कि वे रमजान के पवित्र महीने में रोज 25 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे.

सोनू ने कहा कि ये समय हमारे लिए बेहद चैलेंजिंग है और ये जरुरी है कि हम एक दूसरे की मदद करें. इस पहल के सहारे मैं उन लोगों की मदद करने की कोशिश करुंगा जो इस दौरान फास्ट करेंगे. हम इन लोगों के लिए स्पेशल मील किट्स की सप्लाई करेंगे ताकि पूरे दिन रोजा रखने के बाद जब उन्हें खाने की जरुरत महसूस हो तो उन्हें भूखे पेट ना सोना पड़े. इस पहल के सहारे बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों से आए माइग्रेंटस को मदद मिलेगी.

Advertisement
जी-जान से लोगों की मदद में जुटे हैं सोनू सूद

गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद ने अपने जुहू के होटल को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सौंप दिया था. उन्होंने कहा था, 'जब से मैंने सुना है कि हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले मेडिकल वर्कर्स को उनकी बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा, मैंने उनकी मदद करने का फैसला किया.'

उन्होंने इसके अलावा अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जा रहा है. सोनू की इस स्कीम का नाम शक्ति आनंदनम है. सोनू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम सब साथ हैं. हम में से कुछ लोगों के पास खाने और रहने की सुविधाएं हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है और ये उनके लिए काफी मुश्किल वक्त है. इन लोगों की मदद के लिए हमने खास फूड और राशन ड्राइव चलाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement