FilmWrap: विवादों में अनुष्का शर्मा की पाताल लोक, बादशाह का नया गाना रिलीज

मजदूरों के लिए मसीहा बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बाद अब प्रकाश राज ने मजबूरों की मदद को हाथ बढ़ाया है. मनोरंजन जगत में दिन भर क्या कुछ हुआ खास जानिए आज तक के इस खास फिल्म रैप में.

Advertisement
जयदीप अहलावत जयदीप अहलावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

मजदूरों के लिए मसीहा बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बाद अब प्रकाश राज ने मजबूरों की मदद को हाथ बढ़ाया है. मनोरंजन जगत में दिन भर क्या कुछ हुआ खास जानिए आज तक के इस खास फिल्म रैप में.

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के पिता का हुआ निधन, सिंगर कैलाश खेर ने दी जानकारी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के घर से एक दुखद खबर आई है. उनके पिता का निधन हो गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर सिंगर और प्रीतम के करीबी दोस्त कैलाश खेर ने प्रशंसकों से साझा की है. प्रीतम के पिता का नाम प्रबोध चक्रवर्ती है. जब प्रीतम स्कूल में थे उस दौरान उनके पिता ने ही उन्हें गिटार बजाना सिखाया था.

Advertisement

बादशाह का नया गाना टॉक्सिक रिलीज, दिखी ब्रेकअप के बाद की नफरत

गेंदा फूल के बाद बादशाह और पायल देव की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिली है. दोनों का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. गाने का नाम है टॉक्सिक. इस गाने को रवि दुबे और सरगुन मेहता पर फिल्माया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में पहले प्यार और फिर ब्रेकअप के बाद की नफरत दिखाई गई है.

सोनू सूद के बाद मजदूरों के मसीहा बने प्रकाश राज, घर पहुंचाने में कर रहे मदद

देश में कोरोना वायरस महामारी की तरह फैल गया है. मुश्किल की इस घड़ी में देश के मजदूर सबसे ज्यादा परेशानी में हैं. वो खाने को तरस रहे हैं, घर जाने की सुविधा ना होने पर पैदल ही निकल पड़े हैं. ऐसे में प्रकाश राज ने अपने फाउंडेशन के जरिए मजदूरों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है.

Advertisement

विवादों में अनुष्का शर्मा की पाताल लोक, पंजाब के एक वकील ने दर्ज की शिकायत

जहां एक तरफ अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर प्रोड्यूसर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही बीजीपी एमएलए ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. और अब सिख समुदाय ने भी इस वेब सीरीज को घेरे में लेते हुए इसके तीसरे एपिसोड पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर चर्चा में चल रहे हैं. आमतौर पर फिल्मों में विलन के रोल में नजर आने वाले सोनू सूद कुछ दिनों के अंदर ही असल जिंदगी में सुपरहीरो बन गए हैं. वे लॉकडाउन फेज में उन वर्कर्स की मदद कर रहे हैं जिन्हें अपने घर पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वर्कर्स उनसे ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं और एक्टर उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश की जिसका सोनू सूद ने रोचक जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement