एक्टर सनी सिंह और कार्तिक आर्यन प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा 2 जैसी फिल्म से काफी चर्चा हासिल करने में कामयाब रहे हैं. जहां इन फिल्मों के बाद कार्तिक बॉलीवुड में अपना ब्रैंड स्थापित कर चुके हैं वही सनी भी धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं और वे कुछ समय पहले उजड़ा चमन जैसी फिल्म में नजर आए थे. कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में सनी ने कैमियो का रोल भी प्ले किया था.
हाल ही में सनी सिंह ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि कार्तिक आर्यन उनके कंपटीटर नहीं हैं बल्कि वे उन्हें अपने समकालीन अभिनेता मानते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि कार्तिक से मेरा कोई कंपटीशन नहीं है. वो मेरे लिए भाई जैसा है तो उसके साथ तुलना मेरे लिए मायने नहीं रखती. दूसरी बात ये है कि मैं और कार्तिक एकदम अलग-अलग स्पेस में हैं.
सनी बोले, खुद से है मुकाबला
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरा मुकाबला अपने आप से है और मैं अपनी लीग के बारे में ही बात कर सकता हूं. मेरे लिए रोल निभाना और ऑडियन्स के साथ लगातार कनेक्ट बनाए रखना जरुरी है. हम दोनों के बीच एक समानता ये है कि हम दोनों ने ही लव रंजन सर की फिल्म से अपनी यात्रा शुरु की है और अपने-अपने रास्ते बनाए है. जब तक मैं किसी किरदार को 100 प्रतिशत दे रहा हूं और मैं उससे कनेक्ट महसूस कर रहा हूं तब तक मैं खुश हूं.
बॉलीवुड में सफल होने पर उन्होंने कहा कि ये ज्यादातर सही टाइमिंग और सही स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. कुछ लोगों की दो से तीन फिल्में हर साल रिलीज होती है और कुछ सिर्फ साल में एक ही फिल्म करते हैं. हर शुक्रवार के साथ यहां लोगों का लक बदलता रहता है. कार्तिक जिस तरह का काम कर रहा है, मैं उसकी सफलता से बेहद खुश हूं और उसे स्क्रीन पर देखना मुझे काफी अच्छा लगता है.
aajtak.in