बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान सोनाक्षी फिल्मी लाइफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. इसी सिलसिले में सोनाक्षी सिन्हा शनिवार को द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. शो में कपिल शर्मा ने सोनाक्षी से कपिल ने पूछा कि आपके में घर में पांच हजार का चेक फ्रेम करके लगा है लेकिन क्यों?
इस सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "ये बात सच है मेरी मां ने 3 हजार रुपये के चेक को फ्रेम करके लगाया है. इसके पीछे वजह ये है कि वो मेरी पहली कमाई है. सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि मैंने शुरुआत में लक्मे फैशन वीक में काम किया था. वहां मैं बैकग्राउंड में लोगों को सीट कहां है ये बताने का काम करती थी. पांच दिन तक ये काम करने के मुझे 3 हजार रुपये मिले थे. हालांकि उसी वक्त मुझे सलमान खान मिले थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें फिल्म में लेना चाहता हूं, तुम बस अपना वजन कम करने पर ध्यान दो."
सोनाक्षी की बात सुनकर कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में बोले कि चेक फ्रेम कराने से पहले उसे कैश तो करा लेतीं. तभी शो में सोनाक्षी के साथ आए बादशाह ने कहा कि 3 हजार नहीं पहली फिल्म मिली थी पहली कमाई. ये बताओ सच.
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आ रही हैं. इस फिल्म से रैपर बादशाह ने डेब्यू किया है. सोनाक्षी इस फिल्म के बाद 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार विद्या बालन, तापसी पन्नू नजर आएंगे.
aajtak.in