एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बीजेपी मिनिस्टर स्मृति कभी भी अपने फॉलोवर्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए हंसाने में नाकाम नहीं होतीं. इन स्टोरीज में कभी-कभी हम सभी को स्मृति की निजी जिंदगी की झलक भी मिल जाती है. इस बार उन्होंने अपने पति जुबिन ईरानी की एक फनी फोटो शेयर की, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
इस फोटो में जुबिन परेशान लग रहे हैं और उन्होंने ड्रामैटिक अंदाज में अपना सिर पकड़ा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, 'बीवी से परेशान हूं लुक'. साथ ही उन्होंने जुबिन को फोटो में टैग भी किया.
बता दें कि स्मृति ईरानी, एकता कपूर के सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एक्टिंग छोड़ राजनीति में शामिल हुईं.
पति के अलावा स्मृति अपने बच्चों के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. स्मृति और जुबिन के दो बच्चे- बेटा जोहर और बेटी जोई हैं. इसके अलावा जुबिन की उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी से एक बेटी है, जिसका नाम शनेल है. स्मृति ईरानी, भारत की कपड़ा और महिला और बाल विकास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
aajtak.in