श्रद्धा की फिल्म ने 3 दिन में कमाए 30 करोड़, शक्त‍ि कपूर ने किया था टोटका

हाफ गर्लफ्रेंड ने ओपनिंग वीकएंड पर शानदार कमाई की है. खराब रिव्यूज के बावजूद ऐसा हुआ शक्त‍ि कपूर के इस टोटके के चलते...

Advertisement
Shraddha with father Shakti Kapoor Shraddha with father Shakti Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

हाल ही में श्रद्धा कपूर की नई फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' रि‍लीज हुई जिसमें अर्जुन कपूर उनके को -स्टार हैं. इस फिल्म के रिव्यू कुछ खास नहीं थे.

फ्राइडे को रि‍लीज हुई 'हाफ गर्लफ्रेंड' बेशक पहले दिन 10 करोड़ कमा गई पर अगले ही दिन से इस फिल्म के आंकड़े कुछ कमहोते नजर आए. लेकिन संडे को अचानक से 'हाफ गर्लफ्रेंड' ने एक शानदार कम बैक लिया. बताया जा रहा है कि तीन दिन में हाफ गर्लफ्रेंड ने 30 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
काम किया शक्ति का FORMULA

इस बात पर श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर का कहना है की एक बार फिर उनका एक खास formula काम कर गया.शक्ति कपूर ने बताया की वो जब भी श्रद्धा की फिल्म का पहला शो दिल्ली में देखने जाते है उनकी फिल्म हिट हो जाती है.और ऐसा ही कुछ उन्होनेंइस बार किया जिसका रिजल्ट है की श्रद्धा की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' एक बार फिर सफल होती नजर आ रही है.

श्रद्धा के लिए जरूरी है पापा की राय

पापा शक्ति को श्रद्धा की फिल्म बेहद पसंद आई जिसके बाद श्रद्धा ने कहा 'मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मेरा काम मेरे परिवार को पसंद आता है. पापा फिल्म देखकर बहुत खुश हुए. इसके साथ पापा ने अर्जुन कपूर का नंबर भी लिया और अर्जुन से बात की क्योंकि उन्हें उसका काम बहुत पसंद आया है.

Advertisement

श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म दाउद इब्राहिम की कहानी पर आधारित होगी

इसके अलावा इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'हसीना' में बिजी हैं. इस फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाने वाली हैं और साथ ही दाउद के रोल में उनके भाई सिद्धांत कपूर नजर आएंगे. कुछ दिन पहले इन दोनों का इस फिल्म का लुक भी जारी हुआ था. जिसमें हसीना बनी श्रद्धा दमदार अंदाज में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement