मार्वल की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. यह लोगों को काफी पसंद आ रही है. भारत में एंडगेम को चार भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसके हिंदी वर्जन ने सिर्फ एक हफ्ते में ही 240 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो एक अपने आपमें एक कीर्तिमान है. एंडगेम ने हर किसी का दिल जीत लिया लेकिन यह फिल्म शोभा डे को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे सबसे बोरिंग फिल्म बता दिया. इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था. एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है. यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है.''
उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया, ''कभी तो कुछ बोल दिया करो जो आपको शोभा दे.'' दूसरे ने लिखा, 'शोभा प्लीज आप अपना ओपिनियन मत दें.'' तीसरे यूजर ने रिप्लाई में लिखा, ''इस उम्र में लोग सठिया जाते हैं? इसमें कोई संदेह नहीं है.'' एक और यूजर ने लिखा, ''कौन हो आप आंटी, ऐसे ट्वीट्स आपको शोभा दे ही नहीं सकते.''
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ एंडगेम देश में किसी भी हिंदी फिल्म की सात दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है. पहले यह रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) के नाम दर्ज था. बाहुबली 2 ने 247 करोड़ की कमाई की थी.
गौरतलब है कि एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बरी लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है. इसका निर्देशन निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है.
aajtak.in