ब्रेकअप के बाद बदले नायरा-कार्त‍िक के रास्ते, सेट पर दिखा असर, वेनिटी वैन को लेकर बवाल

प्रोडेक्शन हाउस दोनों ही स्टार्स में से किसी को नाराज नहीं करना चाहता. इसलिए उन्होंने दोनों को अलग-अलग वेनिटी वैन देने का प्लान किया है.

Advertisement
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

वेनिटी वैन अक्सर स्टार्स के बीच नाराजगी का कारण रही है. अब इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल, पहले दोनों एक ही वेनिटी शेयर करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच चल रहे झगड़ों की वजह से मोहसिन ने पर्सनल वेनिटी वैन की मांग की.

Advertisement

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रोडेक्शन हाउस ने मोहसिन खान को एक नई वेनिटी वैन दी है. पहले वो शिवांगी संग वेनिटी शेयर करते थे. वो जिस वेनिटी वैन को शेयर कर रहे थे उसमें दो सेक्शन थे. एक सेक्शन छोटा और एक बड़ा था. शिवांगी बड़ा वाला सेक्शन यूज कर रही थीं.

पहले मोहसिन को इससे परेशानी नहीं थी. उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद एक दिन मोहसिन आउटडोर शूट के बाद मोहिन ने कहा कि उन्हें वेनिटी का बड़ा सेक्शन चाहिए. वो ही हमेशा समझौता क्यों करें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं बिना मेकअप के शूट करूंगा.

मेकर्स ने कार्तिक को दी नई वेनिटी वैन

प्रोडेक्शन हाउस दोनों ही स्टार्स में से किसी को नाराज नहीं करना चाहता. इसलिए उन्होंने दोनों को अलग-अलग वेनिटी वैन देने का प्लान किया है.

Advertisement

बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए जाना जाता है. फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है. लेकिन उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, कार्तिक और नायरा के रोल में नजर आते है. इन किरदारों के जरिए दोनों ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement