शहनाज गिल कई बार कुबूल कर चुकी हैं कि वे सिद्धाथ शुक्ला से प्यार करती हैं. जबकि सिद्धार्थ सिंगर को अपनी अच्छी दोस्ती मानते हैं. शहनाज की ये मोहब्बत चाहे एकतरफा हो, लेकिन ये सच है कि दोनों साथ में परफेक्ट लगते हैं. उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
सिडनाज के रिश्ते पर क्या बोलीं शेफाली जरीवाला?
बिग बॉस 13 में शहनाज-सिद्धार्थ संग रह चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने उनके रिश्ते और केमिस्ट्री पर कमेंट किया है. शेफाली ने कहा- यकीनन ही सिडनाज की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है. लेकिन दिक्कत ये है कि प्यार एकतरफा है. मैंने हमेशा से ये बात कही थी. क्योंकि मैं सिद्धार्थ को जानती हूं वो सना से प्यार करता है, वो सना को बच्चा समझ, एक दोस्त मानकर प्यार करता है. लेकिन सना को ये पता ही नहीं चला कि वो सिद्धार्थ से प्यार करने लगी. इसका एहसास उन्हें सलमान खान ने करवाया था.
कोरोना पॉजिटिव नहीं है शेफाली शाह और उनका परिवार, कहा- हम बिल्कुल ठीक
शेफाली ने कहा- देखो दो दोस्तों के बीच में भी प्यार होता है. उनकी केमिस्ट्री जैसी बिग बॉस के अंदर थी वैसे ही बाहर भी है. जब आप दो प्यार करने वालों को एकसाथ देखते हो तो अच्छा लगता है. बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल की शेफाली जरीवाला से खूब लड़ाई हुई थी. शेफाली की पहले सिद्धार्थ संग अच्छी बनी थी. फिर आसिम रियाज संग ग्रुप बनाने के बाद शेफाली-सिद्धार्थ में बात बंद थी. बाद में फिर शेफाली ने आसिम को छोड़ सिद्धार्थ की टीम में एंट्री कर ली थी.
90s के शोज ही नहीं एड भी रहे हैं हिट, जिसे देखकर फिर ताजा हो जाएगा बचपन
बता दें, बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद सिडनाज ने साथ में म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा किया था. ये म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किया गया. शहनाज-सिद्धार्थ की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता. खबरें हैं कि सिडनाज दो और म्यूजिक वीडयोज में साथ आने वाले हैं. उनमें भी उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखेगी.
aajtak.in