कैसे बनी थी दिल चाहता है की धुन, शंकर महादेवन ने बताया रोचक किस्सा

शंकर महादेवन काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि वे फिल्मों के लिए किस तरह धुन बनाते हैं.

Advertisement
शंकर महादेवन शंकर महादेवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में यूं तो सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आते हैं मगर इस बार मौका बेहद खास था. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, शान और हर्षदीप कौर ने शो में शिरकत की. इस दौरान संगीत की महफिल के साथ कलाकारों ने अपने जीवन से जुड़ी रोचक बातें साझा कीं. शंकर महादेवन काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि वे फिल्मों के लिए किस तरह धुन बनाते हैं.

Advertisement

शो में कपिल शर्मा ने क्विज के दौरान शंकर महादेवन से पूछा कि इस बात की अफवाह है कि आपने फिल्म दिल चाहता है के टाइटल म्यूजिक की धुन शॉवर लेते हुए बनाई थी. शंकर इस बात पर इत्तेफाक रखते हुए बोले- सुबह ब्रश करते हुए उनके दिमाग में इस गाने की धुन आई थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के अन्य गानें भी उन्होंने नहाते हुए ही बनाए थे. शंकर के मुताबिक एक संगीतकार के लिए सुबह का एकांत काफी रचनात्मक साबित होता है. इस दौरान नई धुने बनाने में आसानी होती है. इसके बाद वे इन गानों को फिल्मों में शामिल करते हैं और लोगों को एंटरटेन करते हैं.

बता दें कि दिल चाहता है मूवी साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना थे. फिल्म के साथ-साथ इसके गानें भी खूब पसंद किए गए थे.

Advertisement

कपिल के शो में शंकर महादेवन के अलावा शान और हर्षदीप कौर ने अपने जीवन से जुड़े रोचक किस्से साझा किए. शान ने बताया कि पत्नी राधिका के साथ उनका रिश्ता शादी में कैसे बदला. वहीं हर्षदीप ने अपने प्यार की दास्तां साझा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement