पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में यूं तो सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आते हैं मगर इस बार मौका बेहद खास था. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, शान और हर्षदीप कौर ने शो में शिरकत की. इस दौरान संगीत की महफिल के साथ कलाकारों ने अपने जीवन से जुड़ी रोचक बातें साझा कीं. शंकर महादेवन काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि वे फिल्मों के लिए किस तरह धुन बनाते हैं.
शो में कपिल शर्मा ने क्विज के दौरान शंकर महादेवन से पूछा कि इस बात की अफवाह है कि आपने फिल्म दिल चाहता है के टाइटल म्यूजिक की धुन शॉवर लेते हुए बनाई थी. शंकर इस बात पर इत्तेफाक रखते हुए बोले- सुबह ब्रश करते हुए उनके दिमाग में इस गाने की धुन आई थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के अन्य गानें भी उन्होंने नहाते हुए ही बनाए थे. शंकर के मुताबिक एक संगीतकार के लिए सुबह का एकांत काफी रचनात्मक साबित होता है. इस दौरान नई धुने बनाने में आसानी होती है. इसके बाद वे इन गानों को फिल्मों में शामिल करते हैं और लोगों को एंटरटेन करते हैं.
बता दें कि दिल चाहता है मूवी साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना थे. फिल्म के साथ-साथ इसके गानें भी खूब पसंद किए गए थे.
कपिल के शो में शंकर महादेवन के अलावा शान और हर्षदीप कौर ने अपने जीवन से जुड़े रोचक किस्से साझा किए. शान ने बताया कि पत्नी राधिका के साथ उनका रिश्ता शादी में कैसे बदला. वहीं हर्षदीप ने अपने प्यार की दास्तां साझा की.
aajtak.in