डांसर शक्ति मोहन सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग स्टाइल के पोज डालती रहती हैं. उनके पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. अब लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए भी शक्ति मोहन का डांसिंग रुका नहीं है. अब उन्होंने पोछा 2.0 के नाम से एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में वे फर्श पर लेटकर घूम-घूम कर पोछा लगाते हुए दिख रही हैं.
पोछा डांसिंग मूव
शक्ति मोहन अपने डांस मूव के कारण काफी फेमस हैं. उनकी बहन मुक्ति मोहन भी डांसर हैं. इस पोस्ट में शक्ति मोहन ने लिखा है, ''पोछा 2.0 मुक्तिमोहन द्वारा घूमर पर मीम्स से प्रभावित.'' इंस्टाग्राम के इस वीडियो में दिख रहा है कि शक्ति मोहन पर फर्श पर लेटकर पोछा लगा रही हैं. पोछा इस तरह लग रहा है कि वो एक डांस मूव ही कहा जा सकता है. शक्तिमोहन ने इसमें अपनी बहन मुक्ति मोहन को भी टैग किया है. साथ ही फ्लोर वर्क प्रैक्टिस जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है.
इससे पहले भी शक्ति मोहन ने एक ऐसा ही वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया था. उस वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा था लेट-लेट के आइसोलेशन. साथ ही लिखा था, 'सारा घर का काम मुझसे करवा रहे हैं.' उस पोस्ट में भी जो वीडियो था वो पोछा डांसिंग मूव का था.
'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान की जगह इस एक्टर को लेना चाहते थे करण जौहर
जब शादी में जाने के लिए फराह खान ने पहने थे डांसर के कपड़े, करण जौहर ने खोली पोल
घरवालों के साथ गुजार रही हैं लॉकडाउन पीरियड
शक्ति मोहन अपने बहनों और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ लॉकडाउन में वक्त गुजार रही हैं. फैमिली मेंबर्स के साथ मौज मस्ती भरे वीडियो वे डालती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे अपनी फैमिली के साथ 'पेपर लीग' खेलते हुए नजर आई थीं. डस्टबिन में वे घरवालों के साथ कागज का गोल टुकड़ा फेंकते हुए नजर आई थीं.
aajtak.in