क्लीन शेव के बाद मूंछों में दिखे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, दोस्तों संग फोटो वायरल

आर्यन खान अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वे अपने क्लीन शेव लुक से इतर मूंछों में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फिलहाल फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यन अपने लुक्स और ट्रांसफॉर्मेशन के चलते भी काफी चर्चा में बने रहते हैं और हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वे अपने क्लीन शेव लुक से इतर मूंछों में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आर्यन के एक फैनक्लब इंस्टाग्राम पेज पर ये तस्वीर सामने आई है और इस फोटो में आर्यन अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते देखे जा सकते हैं. आर्यन एक तस्वीर में goatee लुक में नजर आए. इस लुक को आमिर खान ने फिल्म 'दिल चाहता है' से लोकप्रिय किया था. वहीं वे एक फोटो में हल्की मूंछों में देखे जा सकते हैं. फैंस के बीच आर्यन का ये ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हो रहा है.

शाहरुख ने बताया, एक्टर नहीं बनना चाहते हैं आर्यन

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में आर्यन खान के बॉलीवुड ड्रीम्स के बारे में भी बात की थी. उन्होंने डेविड लेटरमैन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे नहीं लगता कि आर्यन में वो सब विशेषताएं हैं जो एक एक्टर में होती हैं हालांकि वो एक अच्छा लेखक है. मुझे लगता है कि एक्टर बनने की ख्वाहिश दिल से आती है. आपको खुद इस स्किल को तलाश करना होता है और सीखना होता है. उसने मेरे पास आकर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं क्योंकि हर बार मेरी आपसे तुलना की जाएगी और मैं अपने आपको उस पोजिशन में देखना नहीं चाहता हूं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के बाद से अपने किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि उनका नाम कई टॉप डायरेक्टर्स के साथ जुड़ चुका है लेकिन शाहरुख ने आधिकारिक तौर पर अपनी किसी नई फिल्म को लेकर घोषणा नहीं की है. बता दें कि दिसंबर 2018 में रिलीज हुई जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था और इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement