शाहरुख खान ने आज तक नहीं देखी अपनी फिल्म स्वदेश, क्या है इसकी वजह?

शाहरुख खान ने फिल्म स्वदेस में मोहन भार्गव का किरदार निभाया था. ये उनके अभी तक के सबसे बढ़िया, असली और प्यारे किरदारों में से था. आज के समय में स्वदेस को कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि खुद शाहरुख खान ने स्वदेस कभी नहीं देखी है?

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भले ही आप शाहरुख खान के फैन हों या ना हों लेकिन आपने उनकी फिल्म स्वदेस जरूरी देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के काम की खूब तारीफ हुई थी और आज तक इसे उनकी बेस्ट परफॉरमेंस में गिना जाता है. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं.

शाहरुख ने नहीं देखी स्वदेस

Advertisement
शाहरुख खान ने इस फिल्म में मोहन भार्गव का किरदार निभाया था. ये उनके अभी तक के सबसे बढ़िया, असली और प्यारे किरदारों में से था. आज के समय में स्वदेस को कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि खुद शाहरुख खान ने स्वदेस कभी नहीं देखी है?

खुद शाहरुख ने एक बार इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि स्वदेस को बनना उनके लिए किसी इमोशनल एक्सपीरियंस था. शाहरुख खान ने कहा, 'स्वदेस को बनाना मेरे लिए इतना बढ़िया और ताकतवर इमोशनल एक्सपीरियंस था कि मैंने कभी रिलीज के बाद फिल्म को देखा ही नहीं. मैं उस एहसास को खत्म नहीं होने देना चाहता था.'

स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एक साथ आया सास बहू परिवार, शेयर किया वीडियो

पाताल लोक: फेक न्यूज का होगा पर्दा फाश, अब एंकर संजीव मेहरा का क्या होगा?

Advertisement
बता दें कि बहुत सी बार ये बात सामने आई है कि शाहरुख खान अपनी फिल्में नहीं देखते हैं. हालांकि देश और दुनिया के लोग उनके काम के दीवाने हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के चलते ही उन्हें किंग खान का दर्जा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement